Bakwas News

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री को ग्रामीण समस्याओं का सौंपा आवेदन पत्र

अरवल। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह को ग्रामीण इलाकों में जनता को हो रही कठिनाइयों के बारे में लिखित आवेदन देकर अवगत करवाया। उन्होंने बताया की ग्राम सरौती जो कि जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था बिल्कुल जर्जर एवं ध्वस्त हो चुकी है। वर्षा होने पर मरीज को चारपाई के सहारे मुख्य सड़क पर लाया जाता है। बच्चों को स्कूल आने जाने की व्यवस्था को मजबुर होकर बंद कर दिया जाता है। यातायात में हो रही कठिनाइयों के कारण बच्चों का भविष्य निर्माण पर भी असर पड़ रहा है।

 

जिला प्रशासन के उदासीन रवैया से इस गांव का हालात बद से बदतर हो चुकी है।इस गांव की घनी आबादी में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि मनुष्य की जो मूलभूत सुविधाएं होती हैं सड़क शिक्षा स्वास्थ्य इससे हमारा गांव सरौती पूर्ण रूप से वंचित है इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा की अरवल जिला पदाधिकारी से सरौती ग्राम के सड़क को लेकर बात करेंगे और यथाशीघ्र इस कार्य को क्रियान्वित कराएंगे ताकि ग्रामीणों को हो रही कठिनाइयों को तुरंत दूर किया जा सके और सड़क की सुविधा उपलब्ध करवाकर लाभान्वित कराई जा सके हमारी सरकार जनहित की सरकार है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment