अरवल। जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को पहली बार पटना आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पटना हवाई अड्डा से लेकर पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया उसी क्रम में अरवल जिला से जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर संजय झा का भव्य स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा और आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दल यू बिहार की नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी और एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगी।
इस अवसर पर अरवल जिला से स्वागत करने वालों में जदयू नेता शारदानंद सिंह, रामजन्म सिंह जे पी वर्मा रंधीर पटेल धनेश कुमार निरंजन कुशवाहा सत्येन्द्र कुशवाहा नीतीश पटेल गुड्डू पटेल अनिल कुमार आर्य चंदन चंद्रवंशी सुजीत रंजन मौर्य सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।