Bakwas News

प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर में 75वाँ वन महोत्सव समारोह का हुआ आयोज

अरवल। जल -जीवन- हरियाली को बढ़ावा देते हुए वन महोत्सव पर सोमवार को डीएम वर्षा सिंह द्वारा कलेर प्रखण्ड क्षेत्र स्थित  प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुर में 75वाँ वन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया।इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी से पर्यावरण के जिम्मेवारियों के प्रति सजग रहने की अपील की गई। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पेड़ पर्यावरण के फेफड़े का कार्य करती हैं एवं पर्यावरण को संतुलित रखती है। पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम भूमिका होती है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।   वृक्षों एवं वनस्पतियों की कमी के कारण वायु में आर्दता की कमी हो जाती है, जिसका कुप्रभाव बारिश पर पड़ता है और वर्षा समय पर नहीं हो पाती है। संतुलित पर्यावरण से प्रत्येक मौसम समयानुसार क्रियान्वित होते है और वर्षा भी समय पर होती है, जिससे कि नदियों का जलस्तर बना रहता है एवं मनुष्यों के लिए पीने के पानी का स्तर भी ठीक रहता है।   अतः पर्यावरण में अपनी भागीदारियों को समझें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें व उनको सुरक्षित रखें। वनस्पतियों की कटाई एवं संरक्षण न करने से हवा में कार्बन डाई ऑक्साईड गैस की बढ़ोतरी होती है जो कि एक ग्रीन हाउस गैस है. जिससे पृथ्वी के सतह का तापमान बढ़ जाता है, जो कि पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुँचाता है और पृथ्वी सतह पर निवास करने वाले जीवों के लिए प्रतिकूल महौल उत्पन्न करता है।     वहीं, उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर हम पृथ्वी सतह के तापमान को कम कर सकते है और जीवों के रहने लायक एक उचित महौल तैयार कर सकते है। मौके पर उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलेर, अंचलाधिकारी कलेर, रेंजर फॉरेस्ट गार्ड्स, स्कूली बच्चों के साथ अन्य मौजूद थे।

चौकीदार पद पर भर्ती के लिए आवेदन की हुई शुरुआत

अरवल।  जिला अंतर्गत चौकीदारों के नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन अरवल जिला के वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों में तीन जुलाई 2024, बुधवार को प्रकाशित की जा चुकी है, जिसका विज्ञापन संख्या 01/2024 है। यह नियुक्ति चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 के निहित प्रावधानों के तहत की जा रही है।   नियुक्ति हेतु आवेदन अरवल जिला के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक है। इच्छुक आवेदक सर्वप्रथम जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में अपना निबंधन कराने के पश्चात ही आवेदन कर सकेंगे। जिला नियोजन कार्यालय, अरवल के निबंधन संख्या को आवेदन पत्र पर भरना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र को आवेदक निबंधित डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में भेजना होगा। इस संदर्भ में उल्लेखित है कि कुल 223 पद की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसमें कोटिवार नियुक्ति इस प्रकार है।   एससी पुरुष 25 एससी महिला 14 एसटी पुरुष 5, एसटी महिला 2 ईबीसी पुरुष 53, ईबीसी महिला 28, बीसी 00 बीसी महिला 00 ईडब्ल्यूएस पुरुष 14 ईडब्ल्यूएस महिला 8 सामान्य पुरुष 48 सामान्य महिला 26 यदि किसी आवेदक को इस संदर्भ में पूछताछ करना है तो जिला नियोजन कार्यालय, अरवल (प्रखण्ड परिसर, अरवल) जिला सामान्य शाखा, अरवल (समाहरणालय) में कार्यालय अवधि के समय संपर्क कर सकते हैं।

मंझोपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से शुरू किया सड़क निर्माण कार्य

अरवल। जिले के करपी प्रखंड के मंझोपुर गांव के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग के माध्यम से ग्रामीण सड़कों का कर रहे मरम्मत ।मालूम हो कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 7–8 में नव निर्माण कराया गया था इसके बाद से सड़क का मरम्मती करण का कार्य नहीं कराया गया जिसके कारण सड़क का हालात बिल्कुल ही जर्जर हो गया और आने जाने वाले लोगों को केवल परेशानी ही नहीं बल्कि दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।जिसके कारण ग्रामीणों के सहयोग से सड़क का मारुति कारण का कार्य किया जा रहा है।   हालांकि उक्त पथ के निर्माण को लेकर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान भी किया था लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण ग्रामीण ने देर से वोटिंग करना शुरू किया उक्त सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार संबंधित पदाधिकारी और प्रतिनिधि को आवेदन के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।

सीबीजी-सीएनजी प्लांट का खजूरी गांव में हुआ भूमि पूजन

अरवल। सीबीजी-सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।प्रखंड क्षेत्र के खजूरी गांव में रविवार को सीबीजी सीएनजी प्लांट का भूमि पूजन किया गया।रोजगार के लिए बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में पलायन रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार सरकार लगातार प्रयत्नशील है।   इसी क्रम में पर्यावरण में प्रदूषण के स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर इको फ्रेंडली ईंधन की की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए आगे आते हुए एच-सीएनजी तथा सीबीजी सीएनजी गैस उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड ने स्टार प्रोजेक्ट रिन्यूएबल एनर्जी, गेल इंडिया, अडानी गैस तथा पेट्रोनेट एलएनजी के सहयोग से अरवल के खजुरी गांव में सीबीजी सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में शिवम बायो ईंधन, स्टार प्रोजेक्ट, गेल इंडिया, अडानी गैस, पेट्रोनेट एलएनजी आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवम बायो ईंधन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि डीके चौधरी ने ने बताया कि अरवल के करपी गांव में 160 करोड रुपए की लागत से 12 एकड़ जमीन में बनने वाले सीबी सीएनजी प्लांट का पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।     उन्होंने कहा कि प्लांट को मार्च 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है, जिसमें रोज़ाना 10 टन सीबीजी-सीएनजी गैस का उत्पादन होगा जबकि इसका डेढ़ गुना यानी लगभग 15 टन जैविक खाद भी तैयार होगा, जिसे किसानों को 5 रु प्रतिकिलो की मामूली कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। चौधरी ने बताया कि इस प्लांट के तैयार होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग तीन हज़ार स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।   इस अवसर एसबीआई ग्रुप के प्रतिनिधि नन्दन कुमार, रणवीर कुमार, नैना चौधरी, विभा चौधरी, सुमित कुमार , रंजीत कुमार व चन्दन कुमार तथा केंद्रीय पेट्रोलियम एंव नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रतिनिधि देवेंद्र सुर्वे एंव आईओसीएल के महाप्रबंधक मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के सफल प्रबंधन में सुदर्शन वर्मा, मोती कुमार, दिव्यांशु, अंगद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।   बता दें कि सीबीजी, जिसे बायो-सीएनजी के रूप में भी जाना जाता है, एक आशाजनक हरित ईंधन है, जो बायोमेथेनेशन नामक प्रक्रिया के माध्यम से जैविक कचरे, जैसे कृषि अवशेष, खाद्य अपशिष्ट और पशु खाद आदि से उत्पन्न होता है।

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। समाहरणालय सभागार में प्रभारी मंत्री, अरवल हरि सहनी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक  जिले के जन प्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री के आगमण के पश्चात जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा सर्वप्रथम बुके देकर उनका स्वागत किया गया।तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। समीक्षा के क्रम में मनेरगा के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानव दिवस सृजन के लक्ष्य का 84.24 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है, शीघ्र ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। अमृत सरोवर योजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जा चुका है तथा जिले के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जाना है जिसमें से 04 खेल मैदान का निर्माण कार्य जारी है। आँगनबाडी केन्द्रों के निर्माण के तहत 55 लक्ष्य के विरूद्ध 14 केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी है एवं 06 पूर्ण हो चुका है। जीविका द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल चयनित परिवारों की संख्या 2112 है. जिन्हें अन्य रोजगारों से जोड़कर आर्थिक स्थिरता प्रदान करना है।   जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तीन प्रकार की योजनाओं का कार्य किया जा रहा है. जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उनका सही जाँच करते हुए विभाग को भेजा जा रहा है। आपूर्ति शाखा द्वारा बताया गया कि अबतक जिले में मई में लगभग 89 प्रतिशत एवं जून माह में लगभग 87 प्रतिशत खाद्यान्नों का वितरण किया जा चुका है। शेष खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। राशन कार्ड के तहत केवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड बनाने का कार्य करें।     शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया कि विद्यालयों की चहारदीवारी एवं शौचालय के कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें तथा नये स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन जल्द से जल्द करें ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि गाँव-गाँव जाकर हर घर नल जल, मोटर की खराबी एवं चापकल की जरूरतों की समीक्षा करेंगे एवं उसके अनुसार कार्यों को निष्पादित करेंगे। पंचायती राज विभाग को निदेशित किया गया कि विभागीय गाईड लाईन के अनुसार पंचायत भवन निर्माण, सोलर लाईट, सोख्ता निर्माण आदि के कार्यों में तेजी लायें। आवास योजना की समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया कि गरीबों एवं बेघरों को चिन्हित करते हुए आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि सभी प्रखण्डवार स्वास्थ्य केन्द्रों पर यथाशीघ्र महिला डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति किया जाना सुनिश्चित करें ताकि महिलाओं से जुडी परेशानियों को बेहतर तरीके से निराकरण किया जा सके। विद्युत विभाग को निदेशित किया गया कि कृषि संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति एवं संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कृषि में पैदावार की स्थिति को बेहतर किया जा सके।   इस तरह से सभी विभागों यथा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, समाजिक सुरक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला योजना, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, भवन निर्माण, पशुपालन विभाग, जिला जल स्वच्छता समिति, श्रम संसाधन विभाग, जिला उधोग विभाग, आपदा विभाग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं उनसे जुड़े आवश्यक निदेश दिये गये। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी कार्य को करने के लिए संसाधन से ज्यादा संकल्प की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य करें और अरवल को प्रगति व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करें।   इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम में अरवल जिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टेलीकन्सलटेशन में जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत होम डिलीवरी ऑफ कॉन्ट्रासेप्टीव के तहत ईसी पील में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। पोषण माह के दौरान भी की जाने वाली गतिविधियों में भी जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।   आयुष्मान कार्य निर्माण में भी जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत सर्वाधिक गतिविधियों आयोजित करने की श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बैठक में विधायक अरवल, महानन्द सिंह, विधायक कुर्था, बागी कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष, संध्या देवी, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, पुलिस अधीक्षक अरवल, प्रतिनिधि कार्यकारी सभापति बिहार विधान परिषद, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, प्रतिनिधि सदस्य बिहार विधान परिषद आनंद कुमार चन्द्रवंशी, जिला स्तरीय पदाधिकरी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

9 जुलाई को रोजगार मेला का होगा आयोजन

अरवल। जिला नियोजनालय, अरवल अतर्गत भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा 09 जुलाई (मंगलवार) को विक्रमशीला प्राईवेट आई०टी०आई० रोजापर, अरवल, बिहार में भर्ती मेला का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी ट्रेड में आई०टी०आई पास होना जरूरी है। भर्ती मेला में सिर्फ पुरुष वर्ग ही भाग ले सकते हैं।   इसके लिए निर्धारित योग्यता 10 पास न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक के साथ आई०टी०आई० न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। उम्र की सीमा 18 से 24 साल निर्धारित है। पदनामः टेक्नीशियन। टेक्नीशियन के अंतर्गत दो पद होंगे एफ टीसी व सीटीसी,एफ टी सी के अतर्गत 21,500 सैलरी देय होगा जबकि सीटीसी के अंतर्गत 16,900 रूपये। इनहेंड सैलरी क्रमशः 16,000 एवं 15,500 रूपये होगा। जॉब लोकेशन सुजुकी मोटर गुजरात, हंसलपुर प्लांट (गुजरात) होगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन लगा महाजाम

कलेर,अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 एक बार फिर शुक्रवार को पूरे दिन जाम से कराहता रहा। प्रखंड के कलेर से वालिदाद तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में एंबुलेंस वाहन भी काफी देर तक फंसा रहा। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का कारण बालू स्टॉक पोवाईंट से बालू उठाव बताया जा रहा है। वैसे तो बालू उठाव के कारण राष्ट्रीय मार्ग पर अक्सर जाम लग रहा है किंतु यह दूसरा मौका है जब पूरे दिन जाम से लोग करहाते रहे।   जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे आम आवाम में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। एक तो राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बालू का स्टॉक प्वाइंट बना दिया गया है वहीं बालू लोड करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यही कारण है कि बालू लोड करने के लिए स्टॉक प्वाइंट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। लोगों ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस के महासचिव के निधन पर शोक

अरवल। कांग्रेस कमेटी अरवल के महासचिव सुरेंद्र यादव के निधन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है मालूम हो कि शुक्रवार को सुबह इंदिरा गांधी  आर्युविज्ञान संस्थान पटना में आखरी सांस ली | वे कुछ महीनों से किडनी रोग से पीड़ित थे, उनके निधन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, संजय कुमार सिंहा, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि, वे पहले भाकपा माले में थे बाद में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में काफी सक्रिय थे।   आगे उन्होंने कहा कि वो सुरेंद्र यादव हर कार्यक्रमों में बढ-चढकर भाग लेते थे, वे एक कुशल संगठनकर्ता थे। आम जनता की सेवा कर रहे थे, कांग्रेसी नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सुरेंद्र यादव के निधन से पार्टी ने अरवल में एक मजबूत नेता को खो दिया है जिसका निकट भविष्य में पुर्ति होना सम्भव नहीं है।

साईबर क्राईम के विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

अरवल। सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को छात्र ,छात्राओं को साईबर क्राईम के विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन कर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक कुमार गुप्ता, साईबर एक्पर्ट उपस्थित हुए। आगत अतिथि को विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। आगत अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज के डिजीटल युग में हमें जितना फायदा सोशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त होता है, उतना ही नुकसान, भी उठाना पड़ता है।     आज के युग में अपराधी भी बहुत ज्यादा एडवांस तरीके अपनाने लगे हैं। अब वो चोरी, डकैती जैसे छोटे मोटे अपराध नही करते, अपितु वो साईबर क्राईम फ्रॉड जैसे अपराध करने लगे हैं। आज के समय में सोशल मिडिया बहुत से लोगों की जिन्दगी में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है। आज के युवा सोशल मिडिया के बगैर रह ही नही ‘पायेंगे। हम उसके आदि हो चुके हैं। इसी का फायदा अब साईबर अपराधी उठाने लगे हैं। दीपक कुमार ने बच्चों को बताया कि ओपलोगों को अभी सोशल मिडिया की पूरी जानकारी नही होगी। इसलिए आप सबसे ज्यादा इसके शिकार हो सकते हैं।   आप कभी भी सोशल मिडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर कभी भी कुछ गलत बाते ना लिखें और ना ही शेयर करें। आप सोचते होंगे कि हम फेक आईडी बनाकर कुछ भी पोस्ट कर देंगे और सोचेंगे कि “हमें कौन पकड़ सकता है?” ये आपकी सबसे बड़ी भूल है। सोशल मिडिया पर एकबार अगर आपने कुछ भी पोस्ट कर दिया तो आपके अकांउट में हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है। और अगर कभी कुछ आपके ‘साथ गलत होता है तो यही अकाउंट आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।     सोशल मिडिया के द्वारा सेव किया गया एविडेंस को कानूनी रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। और कोर्ट में इसे पूर्ण सबूत के रूप में माना जायेगा। इसलिए हमेशा सावधानी पूर्वक ही सोशल मिडिया का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित हुए।

जनता दरबार का आयोजन कर परिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश के आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सुधांशु शेखर द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए |समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया |जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के जनता दरबार में लगभग 22 परिवाद प्राप्त हुए |अधिकांश भूमि विवाद, नाली गली,मारपीट अतिक्रमण, अनियमितता, जमाबंदी, रसीद, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य कार्यालयों , योजनाओं से संबंधित मामले थे | परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारीयों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रूप से ध्यान देते हुए सहमत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया |जनता दरबार में प्राप्त परिवार संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया | अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम वासिलपुर निवासी गायत्री देवी द्वारा बताया गया कि नगर परिषद वार्ड नं०- 05 में मनीष कुमार के साथ अन्य लोगों द्वारा रास्ते पर पीलर गाड़कर अतिक्रमित कर लिया गया है. अतिक्रमण मुक्त कराने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम रामपुर चौरम निवासी राम कृपाल सिंह द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी की मृत्यु अक्टूबर 2023 हो गई है. जो आँगनबाड़ी सहायिका के पद पर उत्तरी वार्ड नं0-10 में कार्यरत थी। सीडीपीओ अरवल को पूरी कागजात समर्पित करने के बाद भी अबतक सरकारी अनुग्रह अनुदान राशि नहीं प्राप्त हुई है। अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस अरवल को नियमानुसार जाँच कर कारवाई करने हेतु निदेशित किया गया। परासी थाना स्थित ग्राम परासी निवासी इसलाम सदुरी फरोस द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी पत्नी की मृत्यु 17 फरवरी 2024 को हो गई है तथा मृत्यु के उपरांत कबीर अन्तयेष्टि योजना के लाभ हेतु ग्राम पंचायत परासी के मुखिया को आवेदन दिया था पर मुखिया द्वारा दाह संस्कार की राशि प्रदान नहीं की गई।   राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया