Bakwas News

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। समाहरणालय सभागार में प्रभारी मंत्री, अरवल हरि सहनी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक  जिले के जन प्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई। प्रभारी मंत्री के आगमण के पश्चात जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा सर्वप्रथम बुके देकर उनका स्वागत किया गया।तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। समीक्षा के क्रम में मनेरगा के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानव दिवस सृजन के लक्ष्य का 84.24 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है, शीघ्र ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। अमृत सरोवर योजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जा चुका है तथा जिले के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जाना है जिसमें से 04 खेल मैदान का निर्माण कार्य जारी है। आँगनबाडी केन्द्रों के निर्माण के तहत 55 लक्ष्य के विरूद्ध 14 केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी है एवं 06 पूर्ण हो चुका है। जीविका द्वारा बताया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत कुल चयनित परिवारों की संख्या 2112 है. जिन्हें अन्य रोजगारों से जोड़कर आर्थिक स्थिरता प्रदान करना है।

 

जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तीन प्रकार की योजनाओं का कार्य किया जा रहा है. जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उनका सही जाँच करते हुए विभाग को भेजा जा रहा है। आपूर्ति शाखा द्वारा बताया गया कि अबतक जिले में मई में लगभग 89 प्रतिशत एवं जून माह में लगभग 87 प्रतिशत खाद्यान्नों का वितरण किया जा चुका है। शेष खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। राशन कार्ड के तहत केवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जरूरतमंद गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए राशन कार्ड बनाने का कार्य करें।

 

 

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया कि विद्यालयों की चहारदीवारी एवं शौचालय के कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें तथा नये स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन जल्द से जल्द करें ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि गाँव-गाँव जाकर हर घर नल जल, मोटर की खराबी एवं चापकल की जरूरतों की समीक्षा करेंगे एवं उसके अनुसार कार्यों को निष्पादित करेंगे। पंचायती राज विभाग को निदेशित किया गया कि विभागीय गाईड लाईन के अनुसार पंचायत भवन निर्माण, सोलर लाईट, सोख्ता निर्माण आदि के कार्यों में तेजी लायें। आवास योजना की समीक्षा के दौरान निदेशित किया गया कि गरीबों एवं बेघरों को चिन्हित करते हुए आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि सभी प्रखण्डवार स्वास्थ्य केन्द्रों पर यथाशीघ्र महिला डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति किया जाना सुनिश्चित करें ताकि महिलाओं से जुडी परेशानियों को बेहतर तरीके से निराकरण किया जा सके। विद्युत विभाग को निदेशित किया गया कि कृषि संबंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति एवं संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कृषि में पैदावार की स्थिति को बेहतर किया जा सके।

 

इस तरह से सभी विभागों यथा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, समाजिक सुरक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला योजना, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, भवन निर्माण, पशुपालन विभाग, जिला जल स्वच्छता समिति, श्रम संसाधन विभाग, जिला उधोग विभाग, आपदा विभाग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं उनसे जुड़े आवश्यक निदेश दिये गये। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसी भी कार्य को करने के लिए संसाधन से ज्यादा संकल्प की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्य करें और अरवल को प्रगति व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करें।

 

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को जिले की उपलब्धियों से अवगत कराया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम में अरवल जिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टेलीकन्सलटेशन में जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत होम डिलीवरी ऑफ कॉन्ट्रासेप्टीव के तहत ईसी पील में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। पोषण माह के दौरान भी की जाने वाली गतिविधियों में भी जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 

आयुष्मान कार्य निर्माण में भी जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत सर्वाधिक गतिविधियों आयोजित करने की श्रेणी में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बैठक में विधायक अरवल, महानन्द सिंह, विधायक कुर्था, बागी कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष, संध्या देवी, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, पुलिस अधीक्षक अरवल, प्रतिनिधि कार्यकारी सभापति बिहार विधान परिषद, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, प्रतिनिधि सदस्य बिहार विधान परिषद आनंद कुमार चन्द्रवंशी, जिला स्तरीय पदाधिकरी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment