विद्युत प्रवाहित जर्जर तार दुर्घटनाओं का दे रहा आमंत्रण
कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जर्जर बिजली की तार हर समय दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। जगह-जगह जर्जर तार झूलते नजर आ रहे हैं। इन तारों की चपेट में आने से कई बार छोटी बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है। ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से तार बदलने की मांग किया गया है किंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस मामले को लेकर बेलांव गांव में युवा नेता मुलायम यादव के नेतृत्व में विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह बिजली का जर्जर तार झूल रहा है। जर्जर तार के कारण हर समय लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। बार-बार बिजली ट्रिप होने के कारण बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं। जरा सा भी हवा तेज होने या बारिश होने के बाद घंटों बिजली लाइन काटा जा रहा है। उमेश भरी गर्मी में बिजली कटौती ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी किसी को कुछ भी पता नहीं रहता है। बच्चों की पढ़ाई या पीने के लिए नल जल पानी की समस्या हर समय बरकरार रहती है। हद तो तब हो जाता है जब दिन भर खेती कर किसान रात में सोने जाते हैं तभी लाइन कट जाता है। ऐसे में पूरी रात नींद खराब हो जाती है। इन विपरीत परिस्थितियों में किसान करें तो क्या करें। ऐसी समस्या प्रखंड में अनेको जगह की बतायी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार हस्ताक्षर युक्त आवेदन बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारीयो के पास दिया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि समस्या का निवारण नहीं होता है तो आगे की रणनीति पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पंकज प्रसून से बात करने पर बताया गया कि समय पर बिजली तार उपलब्ध नहीं हो पाता है। अभी बारिश का महीना है बारिश के बाद सभी जर्जर तार को बदल दिया जाएगा। ऐसे में बिजली के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।