Bakwas News

अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के कौशल प्रशिक्षण को शुरू हुआ आवेदन पत्र

अरवल । बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम द्वारा अरवल जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के 18-45 वर्ष के युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजनान्तर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कुल विभिन्न 24 ट्रेडों यथा हेल्थकेयर, ऑटोमोटिभ, कन्सट्रक्शन वर्क, कृषि, इलेक्ट्रीशियन, मकैनिक आदि क्षेत्रों में इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से 26 जून से 26.जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र को स्वअभिप्रमाणित कर वेबसाइट www.bsmfc.org पर अपलोड करना होगा।

 

चयनित अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा साथ ही 50 प्रतिशत छात्रों को नियोजन प्लेसमेंट भी मुहैया कराया जायेगा। आवेदकों की सुविधा हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, अरवल में एक हेल्पडेस्क भी बनाया गया है. जहाँ से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment