अरवल । समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मीयों को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने के कार्यों में तेजी लायें और कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें, ताकि जिले के लोगों को विद्युत की आपूर्ति समग्र एवं व्यवस्थित रूप से मिल सके।
विद्युत विभाग द्वारा जारी परियोजनाओं एवं कृषि से संबंधित कार्यों में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्यों का निष्पादन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। बकायेदारों से राजस्व वसूली की प्रक्रिया में तेजी लायें। उन्होंने वर्तमान मौसम की गंभीरता को देखते हुए सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को निदेशित किया कि सभी जरूरतमंद लोगों का फोन कॉल्स को ना केवल रिसीव करें बल्कि त्वरित समस्या का समाधन भी करें।
उनके द्वारा निदेशित किया गया कि उपभोक्ताओं की परेशानियों के निराकरण के लिए प्रखण्डवार साप्ताहिक रूप से प्रत्येक शनिवार कैम्प लगायें। सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ को निदेशित किया गया कि प्रत्येक परिसरों की जाँच गहनता पूर्वक करें जिससे कि बिजली चोरी के कार्यों को बंद किया जा सके।