कुर्था,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए 11 जुलाई से बंध्याकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में डॉ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत दंपती संपर्क अभियान साथ ही परिवार नियोजन सामग्री का वितरण करने एवं इस कार्य में जीविका दीदी, आशा एवं आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं को लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर व प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा के दौरान दम्पत्तियों के बीच परिवार नियोजन संसाधन, मसलन माला, छाया व निरोध आदि का वितरण किया जाएगा। इस अभियान को सफलतापूर्वक कार्यान्वित कराए जाने के वास्ते समुदाय को जागरूक किया जाना एवं उनके बीच प्रचार-प्रसार किया जाना जरुरी है। सुखी एवं विकसित परिवार के लिए परिवार नियोजन जरुरी है। इसके लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार व प्रसार आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अंतर्गत लाभार्थी को देय क्षतिपूर्ति राशि के रूप में महिला बंध्याकरण कराने पर प्रोत्साहन के रूप में उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये एवं लाभार्थी को दो हजार रुपये,पुरूष नसबंदी कराने पर उत्प्रेरक को चार सौ रुपये एवं लाभार्थी को तीन हजार रुपये,प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण कराने पर उत्प्रेरक को चार सौ रुपये एवं लाभार्थी को तीन हजार रुपये,प्रसव पश्चात कॉपर टी लगाने पर आशा कार्यकर्ता को डेढ़ सौ रुपये प्रोत्साहन राशि एवं लाभार्थी को तीन सौ रुपये एवं एमपीए अंतरा सुई लेने पर आशा को एक सौ रुपये तथा लाभार्थी को भी एक सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
वहीं उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के दौरान सलाह दी जाएगी कि एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कम से कम 3 साल का अंतर होना जरूरी है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक जानकारियां भी दम्पत्तियों को दी जाएंगीं। बैठक में परिवार नियोजन परामर्शी रौशन कुमार,बीसीएम संतोष कुमार,डॉ गौरव प्रकाश,डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉमोहम्मद कैफी,यूनिसेफ के बीएमसी मोहम्मद शाहबाज आदि शामिल रहे।