Bakwas News

77 महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी की हुई जांच

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर 77 महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दी गयी। जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे। ताकि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सके और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर विराम सुनिश्चित हो सके।वहीं गर्भवती महिलाओं को भोजन में हरी सब्जी प्रचुर मात्रा में लेने एवं साथ ही भोजन में केला, अमरूद, सेब, अनार जैसे फलों को शामिल करने तथा भोजन में अतिरिक्त नमक के प्रयोग से बचने की सलाह दी गई। वहीं जांच कराने आई महिलाओं को नाश्ते का भी वितरण की गई।

 

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं शामिल हुईं और सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जांच की गई। शिविर में जांच कर रहे मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की भी जांच हुई। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डा. विनीता चंदन ने बताई की प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है।

 

 

इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर मुफ्त एएनसी जांच की व्यवस्था की गई है। ताकि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की अनावश्यक शारीरिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर चिकित्सक डॉ नदीम अहमद,डॉ रणधीर कुमार,महिला चिकित्सक विनीता चंदन, स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर सहित कई एएनएम,आशा कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन,परामर्शी केयर इंडिया के कर्मी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment