अरवल । बैर बीघा गांव जाकर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक दिनेश कुमार के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी । इन्होंने परिवार के सदस्यों को दुख की इस घड़ी में सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया । विधायक ने कहा कि दिनेश कुमार बहुत अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता थे। गांव के समस्याओं के समाधान में हमेशा आगे रहते थे। सड़क दुर्घटना में इनका निधन दुखद है। इनकी मात्र दो बच्चियां हैं।
इन्हें भी हर संभव सहायता किया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष उमेश राम से मृतक के आर्शित परिवार जनों को मुआवजा के संबंध में बात की तथा कई निर्देश दिए। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व रात्रि के समय तेज गति से जा रहे वाहन ने इन्हें गांव में ही सीधी ठोकर मार दी थी। जिसके फल स्वरुप गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। ग्रामीणों के द्वारा इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया गया था जहां से विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन्हें एम्स पटना रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई थी
इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भतीजा रोशन राज ने मुखाग्नी दी।इस मौके पर राजद नेता अनूप यादव, शंभू यादव, सांसद प्रतिनिधि सहरीमा सोनी, मुरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम, कांग्रेस नेता मोहम्मद इस्लाम अंसारी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, विधायक के निजी प्रतिनिधि जयंत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।