आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
फेस अटेंडेंस के विरोध में अनुबंध पर बहाल गया जिले के आमस अस्पताल की एएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल से गांवों की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई है। काम का बहिष्कार करते हुए दिन भर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठी रह रही हैं। सोमवार को सरकार के फैसले के विरोध में जम कर प्रदर्शन भी किया। सोनी, कंचन, रंजनी, अर्चना, ज्योती, पुष्पा, सिरमोहर मीना, संगिता, गुड़िया आदि एएनएम ने बताया कि सूबे की सरकार जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी हड़ताल पर बने रहेंगे।
कहा समान काम के बदले समान वेतन सरकार लागू करे और फेस अटेंडेंस को हटाये। कहा सुदूर गांवों में काम करने के दौरान नौ बजे से पांच बजे के बीच तीन बार फेस अटेंडेंस बना पाना संभव नहीं है। इधर चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि उनके हड़ताल पर चले जाने से गांवों की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई है। नियमित टीकाकरण, डेंगू, डायरिया, मलेरिया जैसी सरकार की बड़ी कार्यक्रम ठप पड़ गई है। आमस में कुल 16 अनुबंध पर बहाल एएनएम हैं।