अरवल । नगर परिषद अरवल में सशक्त स्थाई समिति का बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने की। बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें नल-जल पर चर्चा के क्रम में यह कहा गया की वैसे सोन तटिये इलाक़ा वाले वार्ड जैसे वार्ड संख्या 23,वार्ड संख्या 22,वार्ड संख्या 21, वार्ड संख्या 20, वार्ड संख्या 16, वार्ड संख्या 15,वार्ड संख्या 14, एवं वार्ड संख्या 07 में अवस्थित वैसे चिन्हित चापाकल जो पानी के लेयर के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिसे प्रथम फ़ेज़ में मरम्मती करा ली जाएगी एवं साथ अन्य बचे वार्डों में दूसरे फ़ैज़ में कार्य करा ली जाएगी। साफ़ सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद क्षेत्र में किसी प्रकार के सफ़ाई से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु हेल्फ लाइन नंबर 06337228088 / 8757386881 पर शिकायत प्राप्त होने के 24 से 48 घंटे के अंदर समस्या को निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। वर्षा ऋतु के मौसम में जल जमाव पर अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा कहा गया कि हमारे संज्ञान के मुताबिक़ खानगाह रोड, अरवल सिपाह से बैदराबाद को जोड़ने वाली रोड, वार्ड 20 इमामबाड़ा रोड, अलीनगर, लखन नगर, मोकरी रोड, महावीर चौक इत्यादि जैसे जगहों को चिन्हित किया गया है जिसमें अस्थाई रूप से रोड़ा- छाई भर कर आने जाने योग्य रास्ता तत्काल बनाई जाएगी एवं जल जमाव होने पर सेक्शन मशीन एवं तुल्लू पम्प के माध्यम से पानी का खिंचाव जारी रहेगी। साथ ही साधना कुमारी ने कहा कि जल जमाव की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत 48 घंटे के अंदर जल का खिंचाव करा ली जाएगी। परिस्थिति के अनुरूप कार्य होना सराहनीय होता है इस प्रकार खनगाह रोड की स्थिति जिस प्रकार अभी है उस पर कार्य करना उचित होगा इस लिये मुख्य मार्ग एन०एच०110 से 800 फिट की दूरी तक पी०सी०सी० कराई जाएगी। एवं पार्ट बाई पार्ट कर के इस रास्ते को निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। कार्य अतिशीघ्र लगाई जाएगी। साधना कुमारी ने कहा कि नगर में कई स्थलों पर नाली का स्थाई निकासी नहीं होने के कारण गंदे पानी का बहाव रोड पर होते रहता है वैसे 25 से 26 स्थलों पर सोख़्ता निर्माण किया गाएगा।स्ट्रीट लाईट पर उन्होंने कहा कि पूर्व से कार्य कर रहे इ इ एस एल एजेंसी के द्वारा तत्काल लाइटों की मरम्मती या नये लाईट नहीं लगाई जा रही है इसलिए इस एजेंसी की एकरारनामा रद करते हुए नये एजेंसी को कार्य सौपने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा के क्रम में अध्यक्ष के द्वारा नगरवसियों से अनुरोध करते हुए यह कहा गया कि आप सभी किसी प्रकार के बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें । आप सभी अपना दस्तावेज सीधे कार्यालय नगर परिषद अरवल में संपर्क कर या प्रत्येक मंगलवार के जानता दरबार में शामिल हों एवं किसी प्रकार के शिकायत या बिचौलियों के द्वारा अवैध राशि की माँग की जाती है तो सीधे कार्यालय में पदाधिकारी या हमसे आकर बतायें। मलिन बस्ती पर बात करते हुए कहा गया की बैदराबाद महादलित टोला, जनकपुर महादलित टोला, एवं भूपत बिगहा महादलित टोला, में विशेष सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया।इसके तहत नली-गली, शौचालय, पीने का पानी, एवं स्नान घर की उचित व्यवस्था करने की बात कही गई। मोहर्रम पर्व को देखते हुए वैसे सभी रास्ते की साफ़ सफ़ाई एवं रास्ते को मरम्मती कार्य कराई जाएगी। इन सभी गहन चर्चा के उपरांत बैठक की समापन की गई।बैठक में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, उपाध्यक्ष जमीला ख़ातून, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रविरंजन कुमार, नेहा प्रवीण, एवं कमला देवी एवं कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहें।