Bakwas News

मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले मेहंदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

कलेर, अरवल| मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से मेहंदिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा और संचालन मेहंदीया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने मुहर्रम पर्व को शांति पूर्वक आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहार में डीजे बजाने पर पूर्णत:प्रतिबंध रहेगा। आप सभी इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने कहा कि त्यौहार में अपवाह फैलने वाले से बच्चे और अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें। बैठक में थाना अध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, एवं ग्रामीणों से प्रेम और भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। साथ ही बताया गया की ताजिया जुलूस के लिए अखाड़ा के खलीफा को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने होंगे |जुलूस में धारदार हथियारों जैसे भला, ग्रासा , तलवार इत्यादि के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

 

बीडीओ मनोज कुमार ने जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा उपद्रवीयों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी | मौके पर मोहम्मद कमालुदीन अंसारी,नईम अंसारी, पूर्व मुखिया मेघनाथ सिंह,अखिलेश कुमार सिंह, कुंदन पाठक जयनाथ यादव,जीतेन्द्र यादव,मोहम्मद साबिर,जुहैर अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे|वहीं बठक में शामिल हुए लोग ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की बात कही है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment