Bakwas News

बेलांव गांव में जर्जर स्थिति में बिजली की तार की वजह से लगी आग

कलेर,अरवल | स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव में जर्जर स्थिति में बिजली की तार की वजह से शुक्रवार को अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से तार में आग लग गई। देखते ही देखते बिजली का तार जलने लगा। आग की लपटें तार होते हुए आगे की ओर बढ़ रहा था। पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग लगने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी लोग घटनास्थल पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके वारदात पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में युवा राजद नेता मुलायम यादव ने बताया कि गांव के लोग अभी बिस्तर पर ही थे तभी गांव के वार्ड नंबर 02 में अरविंद रजक के घर के सामने बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना लोगों को मिली। आग बिजली के तार होते हुए काफी तेजी से फैल रहा था। अगल-बगल मकान बना हुआ था जिससे लोग काफी भयभीत हो गए। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 एवं फायर ब्रिगेड को दी गई जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत था कि पास में कोई फुशनुमा मकान नहीं था। अन्यथा भयानक अगलगी की घटना घटित हो जाती। ग्रामीणों ने आग लगने का कारण बिजली का जर्जर तार बता रहे हैं।

 

लोगों का कहना है कि पूरे गांव में बिजली का तार जर्जर है। जरा सा भी हवा एवं बारिश होती है तो तार आपस में टकराकर जलने लगता है। ऐसे में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।आग लगने से पूरे गांव में बिजली सप्लाई बंद हो गई। तार बदलने को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित किया। फिलहाल विभाग के बिजली मिस्त्री एवं गांव के मिस्त्री सोनू चौधरी के साथ युवक बिजली तार मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। समाचार प्रेषण तक गांव में बिजली सप्लाई चालू नहीं हुआ था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment