Bakwas News

बस की छत से गिरकर एक की मौत

अरवल। जिले के बद्रीगढ़ गांव के निकट बुधवार को बस की छत से गिरकर रामपुर चौरम गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर सुकेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम गांव निवासी किशोर शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बंभई गांव में अपने मामा के घर में रहता था। इसी गांव से मंगलवार को बारात शादी के लिए जहानाबाद गई थी। जहानाबाद लॉज में शादी होने के उपरांत बारात वापस लौट रही थी। बस की छत पर किशोर समेत गांव के कई युवक चढ़ गए ।बस करपी होते हुए बंभई की ओर जा रही थी। इसी बीच बद्रीगढ़ के निकट झटका लगने के कारण बस की छत पर यात्रा कर रहे किशोर समेत चार युवक गाड़ी से दूर जा गिरे। घटना स्थल पर ही सुकेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई।

 

वहीं किंजर थाना क्षेत्र के महरिया गांव निवासी दिलीप कुमार, बंभई गांव निवासी रोहित कुमार, इसी गांव के राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना घटते ही बस को रुकवाया गया तथा सभी को सदर अस्पताल अरवल चिकित्सा के लिए पहुंचाया गया ।जहां सुकेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन युवकों की चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रही है|

सूचना मिलते ही रामपुर चौरम थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची जहां मृतक किशोर के शव का अंत्य परीक्षण करवाया जा रहा है। इस घटना से बंभई गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। संवाद प्रेषण तक इस संबंध में रामपुर चौरम थाने में किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई जा सकी है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment