कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा समितियो के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को विभिन्न जगहों से जुलूस निकाला जाएगा। शांति एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में पर्व आयोजित करने को लेकर थाना पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है।
जुलूस को लेकर समिति को पूर्व में रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। सभी अखाड़ों के द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। सभी अखाड़ों ने आकर्षक रंग-बिरंगे निशान बनाए हैं। कई इमामबाड़ा में कई दिनों से मजलिस का सिलसिला भी जारी है। विभिन्न अखाड़ा समिति मंगलवार को परंपरागत ढंग से जुलूस निकालेंगे।
प्रखंड क्षेत्र में कलेर,वकीदाद, बेलसार, निरंजनपुर, सवजपूरा, पुराकोठी, गोड़ियारी, परासी सहित अन्य गांव से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। त्योंहार का उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना, आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सेवा भाव स्थापित करना है। बुद्धिजीवियों के साथ पूर्व में ही प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर शांति एवं सौहार्दय पूर्ण वातावरण में त्योंहार मनाने की अपील की है।