Bakwas News

जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन को ले की समीक्षात्मक बैठक

अरवल। समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिहार पटना पंचायती राज विभाग के अपर सचिव , प्रिती तोंगरिया की उपस्थिति में जिला अंतर्गत पंचायती राज विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान निर्देशीत किया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में जिस पंचायत में भूमि विवाद है, उसे यथाशीघ्र सुलझाते हुए निर्माण कार्य पूर्ण सुनिश्चित करें।   अपर सचिव के द्वारा लेखापाल को निर्देशित किया गया कि पंचायतों का लेखा-जोखा संतोषजनक नहीं है। इसे ठीक से अनुपालन कर प्रतिवेदन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के स्तर से विभाग को उपलब्ध करायें। इसके साथ ही लेखापालों को कहा गया कि कार्य प्रगति प्रतिवेदन ससमत जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध करायें।

शिक्षा विभाग के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

अरवल । डीएम वर्षा सिंह अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कामों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द ई-शिक्षा कोष पर बच्चों की इन्ट्री का कार्य संपन्न किया जाय। बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु जिले के 09 उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधार सेंटर की स्थापना की गई है।   जिला पदाधिकारी द्वारा जन्म, प्रमाण – पत्र बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। असैनिक कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि वित्तीय वर्ष -2024-25 में एस०एस०ए० अंतर्गत कुल 194 स्कीम है.जिसमे 74 स्कीम का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

अरवल । भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ़ टूटू शर्मा के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया|और उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षियों के द्वारा बदनाम करने की सोची समझी साजिस रची जा रही है। जदयू नेता ने जिस प्रकार से मेरे उपर आरोप लगाया है उससे मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और मैं किसी के व्यक्तिगत जिंदगी में से ज्यादा मतलब भी नहीं रखता हूं| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अरवल विधानसभा का भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था तो उसे समय भी विरोधियों के द्वारा मेरे ऊपर कई तरह के संगीन आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर मैं अपनी ओर से अपनी पार्टी को उन आरोपों को खारिज करने को लेकर दास्तांवेज भी प्रस्तुत किए थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुझे गोलीबारी की घटना में साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। जिसकी जानकारी मैं अरवल पुलिस अधीक्षक महोदय को भी मौखिक तौर पर दी है।   उन्होंने कहा कि इतनी गिरी हुई और ओछी राजनीति कर कर सदन की सीढ़ी पर जाना मुझे गवारा नहीं है। मैं विचारधारा आधारित पार्टी का कार्यकर्ता हूं। जहां हमला प्रतिरोध का कोई स्थान नहीं है। माया जीवन वन मैं आजीवन मैं आजीवन लोकतंत्र का स्वरूप परंपरा को मानने वाला हूं। गौरतलब हो की बिछे शुक्रवार को सकरी खुर्द गांव में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें जदयू उपाध्यक्ष सकेत शर्मा उर्फ टूटू शर्मा और अरवल ,भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्या की साजिश रचने समेत गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मुहर्रम का पर्व

कलेर,अरवल। हजरत सैयदना इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व पुलिस और प्रशासन के कड़ी चौकसी के बिच शांति , सौहार्द व भाईचारे के बिच बुधवार को मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शहीद ए आज़म हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए निकाले गए ताजिया जुलूस का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ-साथ आकितमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज या हकीकत पेश करने के बाद ताजिया को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया। 10 वीं मुहर्रम को कलेर, वलिदाद, परासी, निरंजनपुर, पूरा कोठी, लोदीपुर ,हृदयचक, उसरी, सवजपुरा, बेलसार सहित तमाम चौकों से जुलूस निकाले।    सभी जुलूसों का नेतृत्व इमाम चौकों के मुतवलियों ने किया। इसमें शामिल ताजिया व रोशन चौकियों में देश और दुनिया की झलक देखने को मिली। जुलूस का कई जगह इस्तकबाल किया गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। विभिन्न चौक चौराहों पर अखाड़े में शामिल उस्तादों द्वारा हैरतगंज प्रदर्शन किया गया।     प्रखंड क्षेत्र में इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह  पुलिस और प्रशासन के कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार,मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पूरे दिन संवेदनशील जगहों पर डटे रहे। मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है।

चौकीदार बहाली में भारी अनियमितता पर अरवल में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

अरवल । चौकीदार की बहाली में ओबीसी के आरक्षण समाप्त करने के विरोध में अरवल जिला मुख्यालय में विकास मर्चा अरवल के द्वारा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल ब्लॉक प्रांगण में सैकड़ो लोगों के साथ आक्रोश मार्च  निकाला|   आक्रोश मार्च के संयोजक रविंद्र कनौजिया के नेतृत्व में अरवल शहर में जगह-जगह प्रदर्शन किया गया| आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन ब्लांक परिसर के साथ -साथ शहर की सड़कों पर भी किया गया |सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय आंदोलन सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के नेता सुबोध यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा ओबीसी आरक्षण खत्म करने की कोशिश की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है|

दिव्यांगजनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

अरवल । मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 39 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया|   जिला पदाधिकारी जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर समाहरणालय परिसर से सभी दिव्यांग जनों को चाभी लेकर रवाना किया |कार्यक्रम के दौरान एडीएम अनूपम कुमारी, डीडीसी रविंद्र कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, एडीएसएस दिलीप कुमार मौजूद थे|

घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, मामला दर्ज

अरवल । सदर थाना क्षेत्र के प्यारेचक गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है |इस मामले में रंजू कुमारी नामक महिला ने सदर थाने में एक आवेदन देकर चार लोगों को नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है |   आवेदन में रंजू देवी के द्वारा बताया गया कि घर में परिवार के साथ सोए हुए थे| तभी रात्रि में आधा दर्जन से अधिक लोगों घर में घुस गए एवं मारपीट करने लगे |

25000 रुपए का कुख्यात इनामी अपराधी अरवल पुलिस के हत्थे चढ़ा

अरवल । पुलिस महानिदेशक मगध क्षेत्र के द्वारा घोषित 25000 का कुख्यात इनामी अपराधी इनामी अरवल पुलिस के हत्थे चढ़ा |उक्त आश्य की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी|उन्होंने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधीयों के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बबलू शर्मा , पिता स्वर्गीय दूधेश्वर शर्मा को छापेमारी अभियान चलाकर करपी पुलिस ने अईयारा गांव गिरफ्तार कर लिया है |इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि बबलू शर्मा पिछले दो वर्षों से फरार था |पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर नजर रखे हुई थी |   अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बबलू शर्मा को उसके घर अईयारा से गिरफ्तार किया गया है |गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है|इसके तहत करपी थाने में तीन आर्म्स एक्ट के मामले पूर्व से ही दर्ज है पूर्व से ही दर्ज है जबकि दो मामले हत्या करने के प्रयास से संबंधित भी दर्ज है |अपराधिक के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दो मामलों में 10 वर्ष जेल में रहकर सजा काट चुका है |इसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है |

समकालीन अभियान के तहत 6 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अरवल । एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान तहत 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रु वाहन फाइन वसूल की गई है और 5500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है |   उक्त आशय की जानकारी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने दी|उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भीसीएनबी रेड के तहत चयनित गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाने के लिए सभी थाना द्वारा छापेमारी की गई हैं|

सांसद ने विभिन्न गांवों के दर्जनों लोगों से की मुलाकात

कलेर,अरवल । सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में शोक संतप्त परिवार के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। कोशडीहरा गांव के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक यादव के उन्होंने कोरोना काल में अपने जान पर खेल कर कई लोगों की जान बचाई थी। उनका मधुर व्यवहार एवं सामाजिक क्रियाशीलता का परिणाम है कि आज उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।वही कोनी कुटी गांव में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान के माता जी के निधन हो गया था। इस दुख की बेला में गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदन व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बंगला कोठी में संजय यादव के एकलौता पुत्र के मृत्यु उपरांत परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं इस दुख की बेला में परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।   उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ हर हमेशा खड़ा रहूंगा। जब कभी जहां भी हमारी आवश्यकता हो आप सभी सूचित करें आपकी सहायता हेतु उपस्थित रहूंगा। मौके पर उन्होंने पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता भी समर्पित किया। उनके इस अभियान में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा, माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जयनाथ यादव, वशिष्ठ पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।निधन के उपरांत उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को इस दुख की बेला में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। स्वर्गीय अशोक यादव नेता के साथ-साथ एक ग्रामीण चिकित्सक भी थे।