कलेर,अरवल। हजरत सैयदना इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व पुलिस और प्रशासन के कड़ी चौकसी के बिच शांति , सौहार्द व भाईचारे के बिच बुधवार को मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से शहीद ए आज़म हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जानिसारों की शहादत को याद करते हुए निकाले गए ताजिया जुलूस का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी इमाम चौकों पर बैठाए गए ताजिया के साथ-साथ आकितमंदों ने जुलूस निकाला और कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराज या हकीकत पेश करने के बाद ताजिया को कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया। 10 वीं मुहर्रम को कलेर, वलिदाद, परासी, निरंजनपुर, पूरा कोठी, लोदीपुर ,हृदयचक, उसरी, सवजपुरा, बेलसार सहित तमाम चौकों से जुलूस निकाले। सभी जुलूसों का नेतृत्व इमाम चौकों के मुतवलियों ने किया। इसमें शामिल ताजिया व रोशन चौकियों में देश और दुनिया की झलक देखने को मिली। जुलूस का कई जगह इस्तकबाल किया गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। विभिन्न चौक चौराहों पर अखाड़े में शामिल उस्तादों द्वारा हैरतगंज प्रदर्शन किया गया। प्रखंड क्षेत्र में इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस और प्रशासन के कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, कलेर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार,मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पूरे दिन संवेदनशील जगहों पर डटे रहे। मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं है।