अरवल । भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर जदयू जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ़ टूटू शर्मा के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार बताया|और उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षियों के द्वारा बदनाम करने की सोची समझी साजिस रची जा रही है। जदयू नेता ने जिस प्रकार से मेरे उपर आरोप लगाया है उससे मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और मैं किसी के व्यक्तिगत जिंदगी में से ज्यादा मतलब भी नहीं रखता हूं| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अरवल विधानसभा का भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था तो उसे समय भी विरोधियों के द्वारा मेरे ऊपर कई तरह के संगीन आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर मैं अपनी ओर से अपनी पार्टी को उन आरोपों को खारिज करने को लेकर दास्तांवेज भी प्रस्तुत किए थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुझे गोलीबारी की घटना में साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है। जिसकी जानकारी मैं अरवल पुलिस अधीक्षक महोदय को भी मौखिक तौर पर दी है।
उन्होंने कहा कि इतनी गिरी हुई और ओछी राजनीति कर कर सदन की सीढ़ी पर जाना मुझे गवारा नहीं है। मैं विचारधारा आधारित पार्टी का कार्यकर्ता हूं। जहां हमला प्रतिरोध का कोई स्थान नहीं है। माया जीवन वन मैं आजीवन मैं आजीवन लोकतंत्र का स्वरूप परंपरा को मानने वाला हूं। गौरतलब हो की बिछे शुक्रवार को सकरी खुर्द गांव में दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें जदयू उपाध्यक्ष सकेत शर्मा उर्फ टूटू शर्मा और अरवल ,भाजपा उपाध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्या की साजिश रचने समेत गंभीर आरोप लगाए थे। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।