अरवल । पुलिस महानिदेशक मगध क्षेत्र के द्वारा घोषित 25000 का कुख्यात इनामी अपराधी इनामी अरवल पुलिस के हत्थे चढ़ा |उक्त आश्य की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी|उन्होंने बताया कि जिले के टॉप 10 अपराधीयों के लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी बबलू शर्मा , पिता स्वर्गीय दूधेश्वर शर्मा को छापेमारी अभियान चलाकर करपी पुलिस ने अईयारा गांव गिरफ्तार कर लिया है |इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि बबलू शर्मा पिछले दो वर्षों से फरार था |पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर नजर रखे हुई थी |
अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बबलू शर्मा को उसके घर अईयारा से गिरफ्तार किया गया है |गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है|इसके तहत करपी थाने में तीन आर्म्स एक्ट के मामले पूर्व से ही दर्ज है पूर्व से ही दर्ज है जबकि दो मामले हत्या करने के प्रयास से संबंधित भी दर्ज है |अपराधिक के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दो मामलों में 10 वर्ष जेल में रहकर सजा काट चुका है |इसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है |