अरवल । सदर थाना क्षेत्र के प्यारेचक गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है |इस मामले में रंजू कुमारी नामक महिला ने सदर थाने में एक आवेदन देकर चार लोगों को नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है |
आवेदन में रंजू देवी के द्वारा बताया गया कि घर में परिवार के साथ सोए हुए थे| तभी रात्रि में आधा दर्जन से अधिक लोगों घर में घुस गए एवं मारपीट करने लगे |