कलेर,अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 एक बार फिर शुक्रवार को पूरे दिन जाम से कराहता रहा। प्रखंड के कलेर से वालिदाद तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में एंबुलेंस वाहन भी काफी देर तक फंसा रहा। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का कारण बालू स्टॉक पोवाईंट से बालू उठाव बताया जा रहा है। वैसे तो बालू उठाव के कारण राष्ट्रीय मार्ग पर अक्सर जाम लग रहा है किंतु यह दूसरा मौका है जब पूरे दिन जाम से लोग करहाते रहे।
जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे आम आवाम में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। एक तो राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बालू का स्टॉक प्वाइंट बना दिया गया है वहीं बालू लोड करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यही कारण है कि बालू लोड करने के लिए स्टॉक प्वाइंट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। लोगों ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।