अरवल। जिला अंतर्गत चौकीदारों के नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन अरवल जिला के वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों में तीन जुलाई 2024, बुधवार को प्रकाशित की जा चुकी है, जिसका विज्ञापन संख्या 01/2024 है। यह नियुक्ति चौकीदार संवर्ग नियमावली 2006 के निहित प्रावधानों के तहत की जा रही है।
नियुक्ति हेतु आवेदन अरवल जिला के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तक है। इच्छुक आवेदक सर्वप्रथम जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में अपना निबंधन कराने के पश्चात ही आवेदन कर सकेंगे। जिला नियोजन कार्यालय, अरवल के निबंधन संख्या को आवेदन पत्र पर भरना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र को आवेदक निबंधित डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला नियोजन कार्यालय, अरवल में भेजना होगा। इस संदर्भ में उल्लेखित है कि कुल 223 पद की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जिसमें कोटिवार नियुक्ति इस प्रकार है।
एससी पुरुष 25 एससी महिला 14 एसटी पुरुष 5, एसटी महिला 2 ईबीसी पुरुष 53, ईबीसी महिला 28, बीसी 00 बीसी महिला 00 ईडब्ल्यूएस पुरुष 14 ईडब्ल्यूएस महिला 8 सामान्य पुरुष 48 सामान्य महिला 26 यदि किसी आवेदक को इस संदर्भ में पूछताछ करना है तो जिला नियोजन कार्यालय, अरवल (प्रखण्ड परिसर, अरवल) जिला सामान्य शाखा, अरवल (समाहरणालय) में कार्यालय अवधि के समय संपर्क कर सकते हैं।