Bakwas News

लोदीपुर सामुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल । जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैंनपुरा पंचायत के लोदीपुर समुदायिक भवन में ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता निर्देशक सामाजिक अंकेक्षण समिति बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग रमाकांत सिंह ने किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जीविका के टीम के द्वारा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया गया था, जिसका जन सुनवाई की गई।

 

इस मौके पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 समेत सरकार के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। योजनाओं में मिली शिकायत पर जनसुनवाई की गई। ग्राम सभा में मैनपुरा पंचायत मुखिया अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। विकास के मामले में ऊंचाई पर पहुंचाना है। इस ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment