अरवल। बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बंदोबस्त विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो एवं सर्वे अमीन के साथ आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से जिले के प्रत्येक पंचायतों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई एवं जरूरी निदेश दिये गये।
इस दौरान उनके द्वारा निदेशित किया गया कि अमीन एवं कानूनगो आपसी समन्वय स्थापित कर खानापूरी के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि किस्तवार का कार्य जो भी शेष है उसे पूर्ण करें एवं उसके बाद खानापूरी के कार्यों को यथाशीघ्र समाप्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उनके द्वारा निदेशित किया गया कि बंदोबस्ती से जुड़े प्रत्येक लंबित मामलें 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे