Bakwas News

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

अरवल । भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, पटना के निदेशानुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यालय, अरवल के लिए नवनियोजित संविदा कर्मियों (अमीन) को जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष अरवल में नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 58 नये विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया।नियोजन पत्र वितरण समारोह के दौरान सभी उक्त नये कर्मियों को जल्द से जल्द अपना योगदान संबंधित कार्यालय में समर्पित करने को निर्देशित किया गया ताकि उन्हें यथाशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित किया जा सके। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नवनियोजित कर्मियों को बंदोबस्त विभाग से जुड़े कार्यों के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया। उनके द्वारा कर्मियों को सच्ची निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करने को लेकर निदेशित किया गया।

 

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि नवनियोजित कर्मियों में लगभग दो तिहाई संख्या महिलाओं की है, यह संख्या महिला सशक्तिकरण को इंगित करती है। अतः महिला कर्मियों को भी सरकार के द्वारा किये जा रहे महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को समझते हुए अपने कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से करने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment