Bakwas News

डकैती कांड में 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो कासीम. ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.   छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पवन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा मई 2022 में डकैती कांड के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0- सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला-पटना जो करीब 01 वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव सोनिया दुल्हिन बाजार जिला-पटना का निवासी है. जिसपर कुर्था और दुल्हिन बाजार भगवानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.   प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह भी उपस्थित थे.

दूसरी बार शराब सेवन करने पर आरोपी को मिला 1 साल की सजा

जहानाबाद। विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने दूसरी बार शराब का सेवन करने पर आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी रविरंजन कुमार अरवल जिले के ग्राम धमोल कड़ौना का रहने वाला बताया जाता है !   उक्त संबंध में बिहार सरकार की तरफ से मामले में पैरवी कर रहे विशेष उत्पाद न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी रविरंजन कुमार के द्वारा पूर्व में भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था ! रविरंजन कुमार के द्वारा दूसरी बार शराब सेवन करने के मामले में कुर्था थाना द्वारा उसके विरूद्ध 529/23 प्राथमिकी दर्ज करते हुए। उक्त मामले को न्यायालय में भेजा !   लिहाजा मामला उत्पाद न्यायालय द्वितीय में पहुंचने पर विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने सुनवाई करते हुए बिहार मध निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत दोषी करार करते हुए आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है।

लहठान में दहेज के लिए कर दी गई विवाहिता की निर्मम हत्या

लहठान गांव में दहेज के लिए विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा। मृतका के पिता विनय पासवान ने पुलिस से दहेज के लिए हत्या कर दिए जाने और आत्महत्या का मामला दर्शाने के लिए फांसी पर लटका देने का शिकायत दर्ज कराया है। मृतका की पहचान सहार थाना क्षेत्र के मथुरापर निवासी विनय पासवान की पुत्री के रूप में की गई है। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक सहार थाना क्षेत्र के मथुरापर निवासी विनय पासवान की पुत्री रंभा देवी की शादी पारंपरिक रीति रवाज के अनुसार 8 मई 2021 को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान निवासी विकेश पासवान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकेश पासवान का पूरा  परिवार दहेज के लिए दबाव बनाता रहा और लगातार कम होते रहे। दहेज में मांगी गई रकम देने से इनकर करने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गुमराह करने के लिए फांसी से लटका दिया गया। घटना के बाद से मृतिका के पति और ससुराल के लोग शव को घर में छोड़कर फरार हो गए हैं.।मृत विवाहिता अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी विकेश पासवान की 26 वर्षीय पत्नी रंभा देवी है । मायके सहार थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में है.। मृतिका के पिता विनय पासवान और भाई रितेश कुमार ने बताया कि रंभा देवी की शादी 8 मई 2021 को लहठान गांव निवासी धनेश्वर पासवान के पुत्र विकास पासवान से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन इस बीच घरेलू कलह को लेकर कई बार पति पत्नी और उसके ससुराल वालों के बीच भी तू-तू मैं-मैं और झगड़ा हो रहा था। दोनों परिवारों के आपसी सहमति कर मामले को शांत कराया गया था लेकिन शुक्रवार को अचानक रंभा के ससुराल से फोन आया कि उसकी बेटी फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।. मृतका के पिता ने इसकी सूचना तुरन्त अगिआंव बाजार  पुलिस को दी । शव कुंडी में लटका हुआ था।।.इससे साफ लग रहा था कि मेरी बेटी को पति और उसके ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई और मामले को दूसरी ओर भटकाने को लेकर शव को फंदे से लटका दिया गया है। घटना के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए लाए अगिआंव बाजार थाना में तैनात पुलिसकर्मी उदय नारायण यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि  विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है।. जिसकी सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंची मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल लाए हैं साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.पुलिस फिलहाल इस घटना की हर एक बिंदु पर जांच कर आगे कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

पटना में दिनदहाड़े कार सवार अपहरणकर्ताओं ने किया युवक का अपरहण, विरोध में सड़क जाम और हंगामा

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र इलाके में दिनदहाड़े 5 से 6 की संख्या में रहे कार सवार अपराधियों ने मनोज कुमार नामक युवक को अपहरण कर फरार हो गए। वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने अगमकुआं थाना की पुलिस को सूचना दी वही पुलिस की लेट लतीफ के कारण अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर निकल गए।   जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने छोटी पहाड़ी इलाके में सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर हंगामा करने लगें। वही पीड़ित परिजन अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग करने लगे।   बताया जाता है कि मनोज कुमार नामक युवक अपने प्लॉट पर जमीन बिक्री की नही है बोड लगाने जा रहा था उसी दौरान कार सवार अपहरणकर्ताओं ने मनोज कुमार को अपहरण कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित परिजनों में आक्रोश है।

शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा – एसपी मोहम्मद कासिम

अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट डकैत हत्यारा शराब कारोबारी बालू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा एसपी मो० कासिम ने कहा कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रभारी ए०एल०टी०एफ०, अरवल अर्जुन प्रसाद एवं उनके टीम के द्वारा बिहार में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग से सोन नदी दियरा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।   इस अभियान के क्रम में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानन्द मिश्र, ए०एल०टी०एफ० टीम के पदाधिकारी स०अ०नि० प्रवीण कुमार एवं परासी थाना के स०अ०नि० मंगल शर्मा के द्वारा लक्ष्मण पुर बाथे सोन दियारा क्षेत्र में छोपमारी अभियान चलाया जा रहा था। कि लक्ष्मण पुर बाये गांव के उतर दिशा में सोन दियारा क्षेत्र स्थित पानी खता (गढ़ा) के पास शराब करोबारी दिना चौधरी, पिता- फेकन चौधरी, ग्राम लोदीपुर, थाना-सहार, जिला भोजपुर जो भट्टी चालू कर देशी शराब का निर्माण कर रहे थे पुलिस बल को देखते ही अपने हाथ में लिए देशी कट्टा को पुलिस बल पर लहराते हुए अनाप सनाप बोलते हुए पुलिस बल को रूक जाने के लिए बोलने लगा। परन्तु छापेमारी टीम में शामिल जबांज सिपाहियों द्वारा सतर्कता एवं निडरता दिखाते हुए उस व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ लिए।   तत्पश्चात शराब निर्माण स्थल का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के पोलोथिन में रखा करीब 03 लीटर देशी महुआ शराब एवं जमीन में गाड़ा हुआ 2000 लीटर जावा महुआ बरामद हुआ। इस संबंध में परासी थाना काण्ड संख्या-44/23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं परासी थाना काण्ड सं0-43/23, धारा-332/353/504 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a Arms Act दर्ज किया गया है। एक लोहे का बना हुआ देशी कट्टा एवं 03 लीटर देसी महुआ बरामदगी किया गया है।

अरवल में नाच देखने गए एक नाबालिग की हत्या

अरवल। शादी के रिसेप्शन के दौरान नाच देखने गए एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने युवक को बाइक से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बोध बिगहा गांव में मसूदन चौधरी के बेटे उत्तम कुमार की शादी का रिसेप्शन में चल रहा था।रिसेप्शन के दौरान खाने-पीने के इंतजाम के साथ महफिल को रंगीन बनाने के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।   इस नाच प्रोग्राम और रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर गांव निवासी डब्लू साव का 15 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार नाच देखने गया हुआ था। मृतक अपने ननिहाल बोध बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय भीखर साव के घर आया हुआ था। रिसेप्शन प्रोग्राम में खाना खाने के बाद नाच देखने चला गया देर रात तक नाच देखने के बाद सुबह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिस जगह पर नाच हो रहा था वहां देखने गए तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बिजली के करंट से एक युवक की मौत

अरवल।  बिजली कि करंट से एक युवक कि मृत्यु हो गयी. वह सदर प्रखंड नगर थाना क्षेत्र के बीकू बिगहा गांव का निवासी था. डब्लू कुमार उम्र 17 वर्ष पिता अनिल यादव को बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर के पास ट्रैक्टर पर लोहे के पाइप लाद रहा था. उसी क्रम में पाइप ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया और जोरदार झटका के साथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.   परिजनों ने स्थानीय लोगो के साथ आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. और रोदन कन्द्रान शुरू हो गया. बाद में नगर थाना ने शव को अंत्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया .

बकरी की चारा हेतु पीपल की पत्ती लाने गई महिला की पेड़ की डाली से दबकर हुई मौत

करपी (अरवल)। किंजर बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार की संध्या जोर की आंधी पानी में एक पुराना पीपल वृक्ष की बड़ी डाली टूट गई थी। शनिवार की सुबह विद्यालयी कार्य हेतु स्कूल का मुख्य दरवाजा प्रधानाध्यापक द्वारा खोला गया ।   स्कूल खुलते ही आसपास के लोग भी स्कूली बच्चों के साथ पीपल वृक्ष की टूटी बड़ी डाली को देखने इकट्ठे हो गए। इस दौरान बगल के पमरिया पट्टी निवासी समसा खातून उम्र 55 वर्ष पति मोहिउद्दीन अब्बासी अपने बकरियों के लिए पीपल का पति चारा हेतु लाने मध्य विद्यालय प्रांगण चली गई। पत्ती युक्त पीपल का डंठल तोड़ ही रही थी कि टूटा हुआ डाली का एक हिस्सा जो विद्यालय भवन के छत से टीका था वह एकाएक उक्त महिला के शरीर पर आ गिरा और महिला उस डाली से पूरी तरह दब गई।   आनन-फानन में आसपास के लोग घायल महिला को सरकारी अस्पताल किंजर ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतक के परिवार काफी गरीब है प्रतिदिन मजदूरी कर लोग जीवन यापन करते हैं। मृतिका की तीन बच्चियां ही है जो सभी शादीशुदा है घटना की सूचना पाकर किंजर पुलिस दलबल के साथ मध्य विद्यालय पहुंची वहां से मुआयना करने के बाद पुलिस किंजर अस्पताल पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल अरवल ले गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश कुमार ने ₹3000 कबीर अंत्येष्टि की राशि मृतिका के परिजनों को दी।

मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

कलेर :(अरवल)।मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को परासी थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इस मामले में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि परशुरामपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर मारपीट करने लगा । जिसको लेकर मुन्ना चौधरी पिता शंकर चौधरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जो बहुत दिनों से फरार चल रहा था।   पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है | थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी कानून को उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद ,1 गिरफ्तार

कलेर(अरवल )। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर कलेर थाने के पुलिस ने एन एच 139 दिलावरपुर मोड के समीप से वाहन जांच के दौरानआलू लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है |   इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एन एच139 दिलावरपुर मोड के समीप कलेर थाना अधयक्ष संजीत सिंह , सहायक थाना अधयक्ष शमशेर आलम एवं पुलिस अवर निरीक्षण ओमप्रकाश रजक द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया।   लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा उक्त वाहन को पीछा कर गाड़ी को जत्त कर थाना परिसर लाई जहाँ गाड़ी के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरी लोड पाया गया तथा गाड़ी के अंदरूनी हिससे में शराब कि पेटियां दिखाई दिया | जत्त शराब की गिनती कि गई तो 327 काटुन में 2907 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया| गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब खेप पंजाब में दिया गया था जिसे पटना पहुचना |गिरफ्तार चालक कि पहचान इस्लाम, पिता पाल मसीह, जिला जलांधर पंजाब के रूप में किया गया है|   एसपी ने बताया कि शराब पकड़ने वाले थाना अध्यक्ष संजीत सिंह,सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश रजक पीटीसी धीरेन्द्र कुमार गौतम सहित इनमें शामिल पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा | फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं|