Bakwas News

शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा – एसपी मोहम्मद कासिम

अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट डकैत हत्यारा शराब कारोबारी बालू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा एसपी मो० कासिम ने कहा कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रभारी ए०एल०टी०एफ०, अरवल अर्जुन प्रसाद एवं उनके टीम के द्वारा बिहार में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग से सोन नदी दियरा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

इस अभियान के क्रम में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानन्द मिश्र, ए०एल०टी०एफ० टीम के पदाधिकारी स०अ०नि० प्रवीण कुमार एवं परासी थाना के स०अ०नि० मंगल शर्मा के द्वारा लक्ष्मण पुर बाथे सोन दियारा क्षेत्र में छोपमारी अभियान चलाया जा रहा था। कि लक्ष्मण पुर बाये गांव के उतर दिशा में सोन दियारा क्षेत्र स्थित पानी खता (गढ़ा) के पास शराब करोबारी दिना चौधरी, पिता- फेकन चौधरी, ग्राम लोदीपुर, थाना-सहार, जिला भोजपुर जो भट्टी चालू कर देशी शराब का निर्माण कर रहे थे पुलिस बल को देखते ही अपने हाथ में लिए देशी कट्टा को पुलिस बल पर लहराते हुए अनाप सनाप बोलते हुए पुलिस बल को रूक जाने के लिए बोलने लगा। परन्तु छापेमारी टीम में शामिल जबांज सिपाहियों द्वारा सतर्कता एवं निडरता दिखाते हुए उस व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ लिए।

 

तत्पश्चात शराब निर्माण स्थल का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के पोलोथिन में रखा करीब 03 लीटर देशी महुआ शराब एवं जमीन में गाड़ा हुआ 2000 लीटर जावा महुआ बरामद हुआ। इस संबंध में परासी थाना काण्ड संख्या-44/23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं परासी थाना काण्ड सं0-43/23, धारा-332/353/504 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a Arms Act दर्ज किया गया है। एक लोहे का बना हुआ देशी कट्टा एवं 03 लीटर देसी महुआ बरामदगी किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment