Bakwas News

दो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

अरवल। सदर थाना में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब (128.55 लीटर) बरामद किया गया है।   एस पी ने बताया कि अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच० 139 से दो चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है।   प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि०संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल, पु०अ०नि० संजीव कुमार राय, अरवल थाना एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा उमैराबाद स्थित सहार मोड़, हनुमान मंदिर के समीप एन0एच0 139 पर तत्काल समन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के क्रम में एक एण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-BR01A53897 एवं एक मारुति सुजूकी कार निबंधन सं0- BR01456505 आगे-पीछे आते हुए दिखाई दिये, जिसे पुलिस द्वारा रोका गया परन्तु पुलिस को देखकर दोनों वाहन के चालक एवं सह-चालक गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल द्वारा पीछा किया गया तथा इण्डिगो कार के चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा०-सकनपुर, थाना फतुहा जिला-पटना, सह-चालक प्रमेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव सा0-पखेरी मोह, थाना-चनरवा, जिला-पटना को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मारुति सुजूकी वाहन के चालक एवं सह-चालक गांव में घुसकर गली का फायदा उठाकर भाग निकलें।   तत्पश्चात् उक्त दोनों वाहनो का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो 180 एमएल के 350 पाउच में 63 लीटर विदेशी शराब एवं मारूति सुजुकी कार निबंधन सं0- BR01A56505 से 750 एम0एल0 के 48 बोतल में 82.250 लीटर एवं 180 एम0एल0 का 185 पाउच में 38.800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-495/2023, दिनांक 27.09 2023 धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधिo 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। चालक अविनाश कुमार, पिता-उमेश प्रसाद, सा० रुकमपुर, थाना फतुहा, जिला-पटना . सह-चालक धनेन्द्र कुमार, पिता-कृत यादव, सा०-पोरी मोड़, थाना-चबरवा, जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया है तथा एक इण्डिगो चार चक्का वाहन निबंधन सं0-8R01A53897एक मारुति सुजुकी कार निबंधन सं0- BRO1AS6505, एक ब्लू रंग का OPPO कंपनी का स्मार्टफोन . एक काला रंग का OPPO कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन तथा सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह शामिल थे।

पुलिस के द्वारा किया गया कुर्की जप्ति की कार्रवाई

अरवल। न्यायालय के आदेशानुसार परासी थाना क्षेत्र के सकरी खुर्द गांव में फरार अभियुक्त के घर गुरुवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई। परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल सकरी गांव पहुंचकर अभियुक्त के घर का सामान ट्रैक्टर पर लोड कर थाना ले गई।   इस संबंध में बताया जा रहा है की परासी थाना कांड संख्या 84/22 एवं 27/22 के अंतर्गत उत्पाद अधिनियम 2018 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त संतोष शर्मा पिता महेंद्र शर्मा के घर पुलिस द्वारा बीते दिन विधिवत्त ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाए गया था।इसके बावजूद अभी तक अभियुक्त कई महीनो से फरार चल रहा है। उस पर परासी थाना में शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।इश्तिहार चिपकाने के बाद भी वह न्यायालय में नहीं उपस्थित हो पाया जिसके कारण उनके घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।

मारपीट एवं गाली गलौज करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

बड्डी ओपी  12 जुलाई 2023 को राजेश कुमार, पे० – वाशिष्ट राम, सा०-डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला-रोहतास के साथ गाली-ग्लौज / मारपीट एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर शिवसागर (बड्डी ओपी) थाना में एस०टी० एक्ट दर्ज किया गया हैं।   कांड में शामिल अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष, शिवसागर (बड्डी ओ०पी०) थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी बड्डी ओपी क्षेत्र के डंडवाडीह बाजार में छिपा हुआ है।   जहाँ सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त बलि बिन्द, पे० – बिक्षा बिन्द, सा०—डंडवाडीह, थाना-बड्डी ओपी, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया।   उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है।   इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है। काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उक्त अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

साइबर फ्रॉड ने बैंक खाते से 66000 हजार रुपए उड़ाए

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम निवासी युवक हर्ष राज पिता स्वर्गीय प्रमोद कुमार के बैंक अकाउंट से केवाईसी की जानकारी मांग कर लगभग 66000 रूपये की निकासी कर ली इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 : 20 बजे में मोबाइल पर कॉल आया।   जिसमें बताया गया कि आपका केवाईसी की जांच हो रही है कृपया हमारे प्रश्नों का उत्तर दें युवक ने उसके झांसे में आ गया और बैंक अधिकारी का फोन समझ कर सब कुछ बता दिया।   फिर बारी-बारी से तीन बार 66357 रुपए की निकासी यूनियन बैंक शाखा मोतेपुर के खाता संख्या 456802120021694 से कर ली गई इसके साथ ही उक्त साइबर फ्रॉड ने जैसे ही मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आने लगा वैसे ही किसी तकनीक से मेरे मोबाइल की भी हैक कर दिया।   मोबाइल पूरी तरह डेड हो गया आधा घंटा बाद मोबाइल चालू हुआ इस मामले में पीड़ित बुधवार को साइबर थाना अरवल में आवेदन देने वाला है उसके पहले अपने बैंक शाखा में जाकर डिटेल्स निकालना चाहता है

सब्जी बेच रहे युवक पर गिरा बिजली का तार, युवक बुरी तरह से घायल, ग्रामीणों ने घंटे सड़क जामकर बिजली विभाग के लापरवाही करने का लगाया आरोप

अरवल कुथा वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सब्जी बेच रहा एक 14 वर्षीय युवक पर बिजली की तार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार में विधुत विभाग द्वारा पोल पर तानी गई जर्जर तार एकाएक सब्जी बेच रहे सचई गांव निवासी कौशल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार पर टूटकर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।   स्थानीय लोगों ने पास में स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी यो के लापरवाही से गुस्साआए लोगों ने वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सड़क को जाम कर दिया तथा विधुत विभाग के जेई को बुलाने की मांग कर रहे हैं कुर्था पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है लोगों को समझाने की प्रयास कर रही है लेकिन जेई को बुलाने पर लोग अड़े हुए हैं।   लोगों का कहना है कि विधुत विभाग द्वारा जो बाजार में एलटी तार टांगा गया है वह काफी जर्जर है एक दिन पहले ही उक्त तार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जोड़ा गया था हालांकि ग्रामीणों को कहना है कि उक्त तार जो है काफिर जर्जर थी फिर भी उन्होंने तार को जोड़ दिया इस तरह की घटना हर दिन देखने को मिल रही है फिर भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही करने पर बाज नहीं आ रहे हैं

अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराईं पशुओं से लोड पिकअप, चालक और सहचालक की हुई मौत

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं से लोड पिकअप अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।

 

जिससे पिकअप मे सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक चालक का नाम कासिम अंसारी उम्र 35 वर्ष पिता स्व सोहराब अंसारी, गांव चैनपुर एवं सह चालक शकील शाह उम्र 22 वर्ष पिता नसीम शाह गांव केवा दोनों जिला कैमूर के निवासी हैं। मीली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 7 बजे 7 बैल लेकर‌ एक पिकअप खुर्माबाद जा रही थी।

 

जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुठानी के पास‌ पहुची तभी अनियंत्रित खड़ी अज्ञात ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चालक और सह चालक केबिन में फंस गया जिससे दोनों की मौत हो गई और चार बैलो की भी मौत हो गयी।

 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना NHAI व मोहनिया पुलिस को दिया सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी और क्रेन की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को केबिन से बाहर निकाला गया।

 

इसके बाद मोहनिया पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।

चोरी के बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

कैमूर जिले की दुर्गावती पुलिस ने ग्राम धरहरा के पास काली मंदिर स्थित त्रिमुहानी पर एक व्यक्ति को बाइक आते हुए देखा। बाइक को देखकर पुलिस ने रोका और जब बाइक का कागजात मांगा तो युवक के पास बाइक का कोई कागजात नहीं था।

 

जहां से पुलिस ने युवक के साथ बाइक को लेकर दुर्गावती थाने आई। जब बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच किया तो पाया कि बाइक चोरी की है।

 

इसके खिलाफ गाजीपुर जिला के नगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। बाइक गाजीपुर जिला के नगसर थाना के ग्राम अवती के बालकिशुन सिंह पिता सर्वजीत सिंह जो चोरी चली गई थी जिस मामले में गाजीपुर के नगसर थाने में प्राथमिक की दर्ज थी।

 

जांच में चोरी की बाइक साबित हो जाने के बाद बाइक के साथ पकड़े गए युवक जितेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय वकील राम ग्राम चेहरिया को पुलिस ने हिरासत में ले जेल भेज दिया।

ऑपरेशन मुस्कान से पुलिस देसी कट्टा को किया बरामद

अरवल जिले के महेंदीया थाना में दो माह पूर्व बेलसर गांव निवासी विभुनाथ मिस्त्री के पुत्र प्रमोद कुमार के द्वारा महेंदीया थाने में मोबाइल गुमसुदगी का सनहा दर्ज करवाया था कांड संख्या 671/23 के उपरांत पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अग्रदर कार्रवाई करते हुए खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया।   लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल मिलने के उपरांत मोबाइल का अवलोकन किया तो उसमें एक युवक देसी कट्टा के साथ कई फोटो संग्रह कर रखा हुआ था जिसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई अच्छा कमरिया जान के दौरान चार युवक को पुलिस मैं गिरफ्तार कर लिया है। देसी कट्टा पुलिस ने बरामद कर लिया।   इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बराबर होने के उपरांत एक बेसिक काटा का फोटो देखा गया जिसे पुलिस के द्वारा जिस युवक के पास से मोबाइल बरामद किया गया था उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि मेरे पास देसी कट्टा नहीं है लेकिन इस युवक के निशानदेही पर देसी कट्टा के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।   वही इस मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया गया है जो सभी नाबालिक हैं इन्हें बाल सुधार गिरीह में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि बंशी थाना कांड संख्या 115/ 23 में एक सीएसपी ब्रांच से 100000 रू चोरी करने के मामले में दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। एवं बंशी थाना क्षेत्र से ही मोटर चोरी के मामले में दो युवा को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो युवक ने स्वीकार किया युवक नाम बताया कि हमने मोटर कुर्था स्थित एक कबाड्डी के दुकान में बेचा हूं जिसे पुलिस के द्वारा मोटर को बरामद कर लिया गया है वही कबड्डी की दुकान वाले के साथ टोटल पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।   वही एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान तो आती है लेकिन अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जो पहली बार ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक देसी कट्टा बरामद की गई है।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 18 लोगों को खोई मोबाइल बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को लौटाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिले की पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में 18 लोगों को खोए मोबाइल फोन को वापस लौटाया गया मोबाइल फोन पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।   हालांकि सिर्फ उन्हीं धारको का मोबाइल फोन मिल सका जो खोने के बाद स्थानीय थाने या ओपी में शिकायत किए थे मोबाइल फोन पाने वालों में विद्यार्थी,व्यवसायी, किसान,मजदूर शामिल हैं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया की खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि 18 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹,  3,40,000 आंकी गई है दूसरी तरफ मोबाइल धारक ने अरवल पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया।   विदित हो कि अरवल पुलिस इससे पहले भी जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक 138 गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर चुकी है जो धारको को वितरण किया जा चुका है जिसमें किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी, गृहणी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिसकर्मी, समाजसेवी शामिल थे जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सत्यापन करने के बाद उन्हें मोबाइल दे दी गई।

दुर्गावती पुलिस ने स्कूल वैन से 1104 लीटर शराब किया बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर दुर्गावती पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दुर्गावती पुलिस ने एक टाटा विंगर स्कूल वैन से 110 4 लीटर शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शराब को लेकर जा रहे एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली की एक टाटा विंगर स्कूल वैन रजिस्ट्रेशन संख्या BR01PL0449 से भारी मात्रा में शराब की खेप उत्तर प्रदेश से NH2 के रास्ते बिहार में भेजी जा रही है। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह के द्वारा सब इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर मरहिया मोड़ के पास NH2 पर वाहनों की तलाशी ली जाने लगी ।

 

जहां पर उक्त नंबर की टाटा विंगर स्कूल वैन को आते देख उसे रोका गया तो उसके अंदर से कुल 1104 लीटर शराब बरामद किया गया।

 

वहीं शराब को लेकर जा रहे धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार धंधेबाज रंजीत यादव पिता सूर्यनाथ यादव चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के ‌‌सढान गांव के निवासी है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।