समकालीन अभियान में चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को पुलिस ने दबोचा
कुर्था अरवल। दशहरा पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध,अरवल पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत लगातार छापामारी की जा रही है जिसमें ,कुर्था पुलिस ने अलग अलग मामले के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के गौहरा टोला चिरारी विगहा निवासी नागिना मांझी,पिता रघुनी मांझी एवम देवलाल मांझी पिता नन्हक मांझी दोनो को पूर्व से फरार अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया है। साथ ही कुर्था थाना एवम ए0 एल0 टी0 एफ0 के सहयोग से कुर्था थाना क्षेत्र के माने पांकड निवासी 35 वर्षीय महेश्वर मांझी,पिता पिता वीरेंद्र कुमार मांझी को कुर्था पुलिस 35 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं कुर्था बाला निवासी वीरेंद्र कुमार मांझी,पिता स्व0 बेचन मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि शराब कारोबार इस धंधे को छोड़कर अलग रोजगार करें इससे समाज परिवार में बदलामी केस दर्ज होने से पारिवारिक अंतर कलह बनी रहती है दूसरी रोजगार करके अपना परिवार को भरण पसंद करें उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार चलने की लोगों से अपील किया इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार उमाशंकर सिंह मौजूद थे।