Bakwas News

समकालीन अभियान में चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 लीटर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को पुलिस ने दबोचा

कुर्था अरवल। दशहरा पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध,अरवल पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत लगातार छापामारी की जा रही है जिसमें ,कुर्था पुलिस ने अलग अलग मामले के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।   वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के गौहरा टोला चिरारी विगहा निवासी नागिना मांझी,पिता रघुनी मांझी एवम देवलाल मांझी पिता नन्हक मांझी दोनो को पूर्व से फरार अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया है।   साथ ही कुर्था थाना एवम ए0 एल0 टी0 एफ0 के सहयोग से कुर्था थाना क्षेत्र के माने पांकड निवासी 35 वर्षीय महेश्वर मांझी,पिता पिता वीरेंद्र कुमार मांझी को कुर्था पुलिस 35 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   वहीं कुर्था बाला निवासी वीरेंद्र कुमार मांझी,पिता स्व0 बेचन मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि शराब कारोबार इस धंधे को छोड़कर अलग रोजगार करें इससे समाज परिवार में बदलामी केस दर्ज होने से पारिवारिक अंतर कलह बनी रहती है दूसरी रोजगार करके अपना परिवार को भरण पसंद करें उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार चलने की लोगों से अपील किया इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार उमाशंकर सिंह मौजूद थे।

पुलिस ने बाइक लुटेरा को किया गिरफ्तार

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना का अंजाम देने के महज 4 घंटे बाद तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है।   इस संबंध में डीएसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि सोन नहर के ताजन बीघा मुर्गी फार्म के समीप हथियार का भय दिखाकर कर लुटेरा हैबतपुर गांव निवासी मंतोष कुमार से बाइक लूटकर भागने लगे तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस की एक टीम ने उन्हें पीछा करते हुए लूटी गई बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार अपराधी सुमित पासवान , अनीश पासवान एवं सरवन पासवान जो अरवल जिले के वासिलपुर का रहने बताया जाता है| हालांकि एक लुटेरा भागने में सफल रहा |इधर पुलिस ने लूटी गई एक बाइक भी बरामद किया है।   इस अभियान में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, संजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस शामिल थे|

22 लीटर महुआ शराब, विक्रेता एवं नशेड़ी के साथ सात लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करपी (अरवल)।  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर शराब पीने वाले एवं बेचने वाले पर नकेल कसने l को मध्य नजर देखते हुए अरवल जिले के सभी थानों को अलर्ट कर चुकी है जोकि बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है फिर भी शराब पीने वाले एवं बेचने वाले पीछे नहीं है रह रहे हैं ।   बताते चले कि शहर तेलपा थाना क्षेत्र के कई स्थानों से महुआ मीठा से निर्मित 22 लीटर देसी शराब बरामद की है जिसमें चार शराब विक्रेता एवं तीन पियक्कड़ों का न्यायिक हिरासत में भेजा गया वही शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि आशलाल चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,शौकीन मांझी,अनिल कुमार, इन सबों को शराब बेचने के जुर्म में एवं लड्डू चौधरी ,योगेश मांझी एवं अन्य  को शराब पीने के जुर्म में पुलिस ने धर कर न्यायिक हिरासत में भेजा l

हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के नगला ग्राम निवासी मोहम्मद फारुख अंसारी उम्र 46 वर्ष पिता मोहम्मद मुस्ताक अहमद की मौत उच्च क्षमता वाली विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गई घटना शुक्रवार को 10:30 बजे सुबह की है।   मृतक अपने गांव स्थित एक मकान के निर्माण में राजमिस्त्री का काम कर रहा था मकान के छत का सेंटरिंग का काम चल रहा था जहां सेंटरिंग हो रहा था वहां काफी नजदीक से उच्च क्षमता वाली विद्युत प्रवाहित नंगा तार गुजर रहा था भूल बस संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई परिजन उसे लेकर किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।   मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं सबसे छोटा बच्चा मात्र तीन वर्ष का है मृतक अपने परिवार वाले का एकमात्र सहारा था बच्चे बच्ची एवं वेवा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।   घटना की सूचना पाकर ग्राम कचहरी सरपंच प्रतिनिधि रामदेव कुमार मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे सूचना पाकर किंजर पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी थी शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया।

तीन नशेड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। कुर्था थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सचई गांव निवासी संदीप कुमार रानानगर सन्नी कुमार चमंडी गांव निवासी भगवान मिस्त्री जो बाजार में शराब के नशे में धुत था उसे थाने की गश्ती दल ने पकड़कर कुर्था थाना लाया जहां तीनों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि दर्ज की गई।   इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ न्यायालय द्वारा जुर्माना लेकर सशर्त रिहा किया गया। बताते चलें कि अरवल पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार शराबियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी देखी जा रही है जिससे शराबियों में दशरथ का माहौल बना हुआ रहता है उसके बावजूद भी शराबी अपने हरकत पर बाज नहीं आ रहे हैं वैसे लोगों को पकड़ कर जेल एवं जुर्माना हो रही है ताकि शराब का सेवन न करें।  

सर्प काटने से 8 वर्षीय बालक की मौत

करपी (अरवल)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मस्जिद के पास 8 वर्षीय युवक के सर्प के दंस से हुई मौत वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोंटू मल्होत्रा ने कहा कि अखिलेश साहू के 8 वर्षोये लड़का आंस कुमार मंगलवार की रात्रि में खाना खाकर बरामदे सोया हुआ था की सांप काट दिया।   जिससे काफी झरवाने फूकने और दिखाने के बाद भी सदर अस्पताल अरवल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत के सूचना पाते ही घर के परिजन में मातम का माहौल छाया हुआ है l

किंजर कुर्था मोड़ की घटना मे पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची

अरवल। किंजर थाना मुख्यालय से सटे किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक किराए के मकान में रह रही पिंकी नामक युवती की मौत का रहस्य की गुत्थी अभी पुलिसिया अनुसंधान में है।   मंगलवार को मृतक के पिता लक्ष्मण यादव ने एक लिखित आवेदन प्राथमिक की दर्ज करने के लिए किंजर थाना अध्यक्ष को दी है आवेदन में सूचक ने अपने दामाद कुन्नू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं घटना में एक और अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने की भी बात कही है।   आवेदक में मृतक के पिता ने बतलाया कि घटना के पूर्व संध्या मेरे गांव कोठिया से बेटी दामाद जहानाबाद से आए थे फिर घर से दूध लेकर किंजर स्थित डेरा में चले आए, लेकिन दूसरे दिन जब मेरी पत्नी पुनः घर से दूध लेकर आई तो घटना घटित हो चुका था, मृतका के दोनों बच्चे जो अपने दादी के पास किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में थे, वहां वह दोनों बच्चे अभी नहीं है, मृतक पिंकी के पति का मोबाइल स्विच ऑफ है और घटना की रात से पति फरार है शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।   इधर थाना अध्यक्ष का कहना है कि अनुसंधान जारी है आवेदन की आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खगाल रही है थाना अध्यक्ष ने कहा कि 2 से 3 दिनों में रिजल्ट सामने होगा पुलिस अपना काम अपने तौर तरीके से कर रही है।  

किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक मकान में विवाहित युवती का शव मिला

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती का मृत होने की जानकारी मिली मृतका की पहचान 30 वर्षीया पिंकी कुमारी पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है मृत युवती कई माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी।   युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था जो घटना के बाद से फरार है उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है घटना की जानकारी सबसे पहले मृतिका के माता जी गोरा देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर गिरकर मरी पड़ी थी ।   परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे रोते-पीटते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी ली वहीं सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से अवलोकन किया।   वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी अवलोकन किया एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लगता है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी तभी मामला साफ हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था जहां मृतिका का ससुराल है।

30 वर्षीय युवती की हत्या, पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, मामले का कर रहे हैं जांच

अरवल। किंजर थाना से करीब 500 गज की दूरी पर, किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई।   जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पिंकी कुमारी,उम्र 30 वर्ष,पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। मृत युवती पिछले 6 माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी। युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था, जो घटना के बाद से फरार है, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।   घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के माता जी गोरी देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है। सोमवार को क़रीब 11 बजे अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी, जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर मृत शरीर पड़ा था।   वही मृतक की माँ पुनः अपने घर मानिकपुर कोठियां पहुँचकर अपने पति को सूचित किया, वही परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया, सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही रोते-बिलखते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी लेती रही।   इस घटना की सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की हरेक विन्दुओं पर बारीकी से जांच किया। वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी जांच करने की कोशिश की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी, तभी घटना का पर्दाफाश हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था, जहां मृतका का ससुराल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौ को दे दिया जाएगा l

एलटी तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत

अरवल।  परासी थाना क्षेत्र के झरही नारायण बिगहा गांव निवासी उमेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री अंतू कुमारी बिजली की तार के चपेट में आने से मौत हो गई।   वही प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया की अंतू कुमारी संध्या 4:00 बजे अपने घर को साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगा रही थी ।   तभी अचानक एल्टी तार के चपेट में आ गई और गिर गई तभी आनन-फानन में परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी ।   वही मौत की सूचना मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया एव घटना की सूचना परासी पुलिस को दिया।   सूचना के बाद परासी थाना अध्यक्ष कृष्णानंद के द्वारा पुलिस बल को सदर अस्पताल अरवल भेजा गया जहां पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।