Bakwas News

हर्बल पुलिस ने 24 लीटर देसी शराब के साथ चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत करपी थाना एवं ए एल टी एफ अरवल के द्वारा संयुक्त छापामारी कर करपी थाना के क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों से 200 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया एवं रामापुर से चार लीटर देसी शराब महुआ मीठा से निर्मित के साथ एक व्यक्ति, गुलजार बिगहा से 6 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति एवं निर्वाण शरमसपुर से 14 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l    वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोग नहीं तो शराब बेचने से और नहीं शराब पीने से परहेज कर रहे हैं वही शराब कानून के तहत 40 वर्षीय सरिता देवी पति अवधेश मांझी ग्राम रामपुर मुसहरी, संजीत मांझी 30 वर्ष पिता लाल देव मांझी, नरेश मांझी उम्र 28 वर्ष पिता अर्जुन मांझी कौशल मांझी उम्र 30 वर्ष पिता किरीत मांझी जो नेवना,शर्मसपुर निवासी हैं सभी को करपि थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा

35 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरहेटा मुसहरी गांव में हुई छापेमारी

कुर्था (अरवल) ।  पुलिस अधीक्षक मो कासिम के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर शराब के खिलाफचलाये जा रहे महा समकालीन अभियान के तहत कुर्था पुलिस व ए एल टी एफ ने संयुक्त छापेमारी कर दरहेटा मुसहरी गांव से 35 लीटर शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के अहले सुबह दरहेटा मुसहरी गांव में छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पांच सौ लीटर जावा महुआ को विनष्ट भी किया। इस मामले में पुलिस ने आशा देवी व सविता देवी को गिरफ्तार कर थाना ले आया। छापेमारी में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ ए एल टी एफ टीम के साथ जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में हुई झड़प

अरवल। कुर्था थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के सरकारी जमीन पर मंदिर बनाने को लेकर गुरुवार को दो पक्षो में टकराव के बाद हल्की झड़प हो गयी।   सूचना पाकर अंचलाधिकारी अलका कुमारी, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मामला शांत कराया। इस दौरान सीओ अलका कुमारी ने राजकीय पशु अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दोनों पक्षो को दी।   सीओ ने कहा कि सरकारी ज़मीनों पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण कोई नही कर सकता है। अगर कोई सरकारी जमीन का अतिक्रमण करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।   पुलिस व प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।संवाद सम्प्रेषण तक इस मामले में कुर्था थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कारावास

अरवल । नौ वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी अरवल जिला के बैदराबाद निवासी सुनील गुप्ता के सजा के बिंदु पर गुरुवार को अभियोजन एवं बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई पूरा करने के उपरांत पाॅकसो अदालत की विशेष न्यायाधीश रश्मि ने सुनील गुप्ता को पाॅकसो की धारा 6 के तहत के तहत 20 साल का कठोर कारावास और ₹15000 अर्थदंड की राशि भुगतान करने का फैसला सुनाया।   अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 1 साल का साधारण कारावास अतिरिक्त भुगतना होगा। इतना ही नहीं आरोपी को पाॅकसो की धारा 4 के तहत 10 साल का कठोर कारावास और ₹10000अर्थदंड की राशि का भुगतान करने का फैसला सुनाया। अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 1 साल का साधारण कारावास भुगतना होगा। साथ हीं आरोपी को पाॅकसो की धारा 8 के तहत 3 साल का कठोर कारावास भुगतना होगा एवं ₹5000 अर्थ दंड की राशि का भुगतान करना होगा ।   अर्थ दंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर छह महीने का साधारण कारावास भुगतना होगा। साथ ही न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पीड़िता के राहत एवं पुनर्वास के लिए ₹400000 सहायता राशि पीड़िता को प्रदान करने का निर्देश दिया है। उक्त आशय की जानकारी पााॅकसो के विशेष लोक अभियोजक मुकेश नंदन वर्मा ने दी है ।   उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता नाबालिक के पिता ने अरवल महिला थाना में आरोपी सुनील गुप्ता को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने 18 मई 2022 को रात्रि में मेरी नाबालिक लड़की को पॉर्न वीडियो दिखाकर दुष्कर्म किया साथ ही दुष्कर्म का वीडियो क्लिप भी तैयार किया था । जिसे अन्य लोगों पर प्रेषित भी कर दिया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से सूचक ,पीड़िता, चिकित्सक, अनुसंधानकर्ता समेत 8 लोगों की गवाही कराई गई थी।

समकालीन अभियान में छ: अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल (कुर्था) । दशहरा पर्व को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध,अरवल पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत लगातार छापामारी की जा रही है जिसमें ,कुर्था पुलिस ने अलग अलग मामले के छःअभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।   वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मुसाढी गांव से तीन लोगों को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   उन्होंने कहा कि शराब कारोबार इस धंधे को छोड़कर अलग रोजगार करें अपने बच्चे एवं परिवार को शराब से दूर रखें तभी स्वच्छ गांव समाज बन सकती है शराब से परिवार में बिखराव पैदा होने सेसमाज परिवार में बदलामी केस दर्ज होने घर परिवार बर्बाद हो जाती है।   उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार चलने की लोगों से अपील किया एवं लोगों से शराब बेचने एवं शराब पीने से लोगों को अपील किया इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार उमाशंकर सिंह मौजूद थे  

विदेशी से शराब के साथ एक शराब माफिया हुआ गिरफ्तार

अरवल (कुर्था)। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के निर्देश पर उत्पाद विभाग के टीम द्वारा मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव में बुधवार को छापेमारी कर सात बोतल विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।   गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में किये गये छापेमारी में थाना मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कैथा लोदीपुर गांव से राम प्यारे कुमार को सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।   इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि अरवल जिलाधिकारी के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।   छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक के अलावे एस आई इरशाद अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार समेत उत्पाद विभाग के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

अरवल‌ । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि बर्थ डे पार्टी में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो रहा था आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का लुक उठाते हुए एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दिया।   इसकी सूचना गुप्त रूप से जनता ने करपी थाना अध्यक्ष को दिया करपी थाना अध्यक्ष तत्पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर दिनेश राम के घर पर पहुंच कर देखा कि आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा है और नशे में मुकेश कुमार नर्तकी के साथ डांस कर रहा है,करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।    उसके हाथ से एक देसी कट्टा और एक शराब की बोतल बरामद किया, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया था बर्थडे पार्टी करने वाले आयोजन पर भी कार्रवाई की जाएगी और मुकेश कुमार ने जिस से शराब खरीदा था उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है , पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम में दो टूक कहां के बर्थडे पार्टी या अन्य कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा एवं संस्कृति कार्यक्रम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है।   बिना अनुमति के आर्केस्ट्रा एवं कार्यक्रम करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, आर्केस्ट्रा पार्टी एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकार अनुमंडल पदाधिकारी के अनुमति पत्र देखकर ही कार्यक्रम में शामिल हो अन्यथा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

देसी शराब के साथ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल । कुर्था मानिकपुर ओपी की पुलिस ने एक शराब सप्लायर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।   इस संबंध में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने मानिकपुर ओपी में प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि अरवल पुलिस को कई दिनों से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक व्यक्ति नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी जो गया जिला के कोंच थाना अंतर्गत श्रगांव का रहने वाला है वह खटांगी में कई दिनों से आकर शराब बेच रहा है।   गुप्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पूर्व में ही अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जो उक्त शराब सप्लायर पर कड़ी निगरानी रख रही थी।   जैसे ही सोमवार को पुनः सूचना प्राप्त हुआ वह व्यक्ति खटांगी में शराब बेच रहा है तो प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानिकपुर ओपी अध्यक्ष अनवर अली पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बलों के साथ खटांगी गांव में छापेमारी की गई परंतु छापेमारी के क्रम में अंधेरे एवं गांव के गली का फायदा उठाकर शराब सप्लायर नीतीश कुमार भागने में सफल रहा पुनः उक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में गया जिले के कोच थाना क्षेत्र स्थित श्रगांव में छापेमारी कर नीतीश कुमार पिता बैजू चौधरी को उसके घर से 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।   वहीं जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र स्थित भरथुआ गांव निवासी अश्विनी कुमार पिता उमेश यादव जो अपने ससुराल मानिकपुर ससुराल आया हुआ था और शराब पीकर हंगामा कर रहा था जिसे मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद यादव मौजूद थे।

पिकअप वाहन ने एक बच्चा को कुचला, हुई मौत

अरवल। कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप एक पिकअप वाहन ने एक बच्चे को धक्का मार दिया जिससे मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मुबारकपुर गांव के समीप रोड पर बसे मोहम्मद अनवर के 5 वर्षीय पुत्र आरिफ अपने घर से रोड पार् कर रहा था।   तभी तेजी से पिकअप वाहन बच्चों को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया आनन फानन में बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंच पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया घटना की खबर से परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है।

सर्प के डसने से 12 वर्षीय एक युवक का मौत

अरवल । इन दोनों विषैला कीड़ा मकोड़ा के संख्या बढ़ गया है जिसके कारण लोग काफी डरा शहमा रहता है करपी प्रखंड क्षेत्र के दोरा पंचायत अंतर्गत सर्प के डसने से 14 वर्षीये सुनील चंद्रवंसी के पुत्र शिवम कुमार का मौत हो गया।   ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है की खाना पीना खाकर रात में सोने के लिए अपने पुराने मकान जो मिट्टी से निर्मित है इस घर में सो गया काफी ग़रीबी होने के वजह से जमीन पर ही एक बेडशीट बेचकर सो गया जिसे रात्रि में विषैला सर्प डंक मार दिया समय के बाद अपने घर वाले को जानकारी मिली तो घर वाले गांव वाले को जानकारी दिया ।   जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सा को ना विशेष इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर किया तब तक बेहोश की स्थिति में आ गई थी तो डॉक्टर देखते हैं इस मृत घोषित कर दिया।    घर से लेकर गांव तक की मातम में बदल जाने के बाद भी लोग अपना धैर्य नहीं खो रहे थे काफी समय बीत जाने के बाद उसे दाह संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से की गई l