Bakwas News

अवैध हथियारों के साथ दो नर्तकियों का डांस वायरल वीडियो, वीडियो जिले में तेजी से हो रहा है वायरल

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अवैध हथियारों के साथ 2 नर्तकियों डांस कर रही है.वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। बेतिया पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रहा है. वायरल वीडियो में दोनों नर्तकियों के हाथों में 1 नही 2 नही बल्कि आधा दर्जन अवैध हथियार दिख रहा है।   मौके पर मौजूद एक व्यक्ति नाचने वाली लड़कियों के हांथ में थमा रहा है।वही बेखौफ एक नर्तकी दोनो हाथो में हथियार लहरा कर ठुमके लगा रही है.तो वही दूसरी नर्तकी के हाथों में 3-4 अवैध हथियार लिए ठुमके लगा रही है.वायरल वीडियो जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है और इस वीडियो को सोशल मीडिया के फेसबुक पर सेनुवरिया के लफंगा बाबू नामक प्रोफाईल से डाला गया है।   जिसे रविवार को सबदर हुसेन नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है।बात दे कि इससे पहले भी शोसल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।   इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और डांस करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कब तक होती है।   इस खबर की पुष्टि बकवास न्यूज नही कर रहा है।

बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया

अरवल । कुर्था थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत राजेपुर मानिकपुर पथ के सूर्यमंदिर के पास से पुलिस ने अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर मानिकपुर के तरफ से आ रही है। सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तोट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा और उससे चालान दिखानेकी मांग की तो वह नही दिखा सका।   पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर वाहन संख्या बी आर 56जी 1100 को जप्त कर थाना ले आयी। गिरफ्तार डाईवर मानिकपुर निवासी उमेश यादव है। इस बावत कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना से अवैध रूप से बालू निकलने को लेकर ट्रैक्टर चालक में भय व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर मानिकपुर के तरफ से आ रही है। सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तोट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा।   जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा और उससे चालान दिखानेकी मांग की तो वह नही दिखा सका। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर वाहन संख्या बी आर 56जी 1100 को जप्त कर थाना ले आयी। गिरफ्तार डाईवर मानिकपुर निवासी उमेश यादव है। इस बावत कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना से अवैध रूप से बालू निकलने को लेकर ट्रैक्टर चालक में भय व्याप्त है।  

स्कूल ड्रेस में विद्यालय नहीं पहुंचा छात्र, शिक्षक ने जमकर की पिटाई

अरवल कुर्था।  स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय कुर्था में एक छात्र को विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल ड्रेस के बगैर ही विद्यालय में दाखिला हो गया था जिसपर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गया शिक्षक को जमकर धुनाई कर दी।   यह मामला शनिवार की बताई जाती है जानकारी के अनुसार सचई मठिया गाब निवासी रामजीत दास के पुत्र नवनीत कुमार जो कुर्था इंटरस्टारिया उच्च विद्यालय में दसवीं का एग्जाम देने गया था लेकिन वह विद्यालय का ड्रेस कोड का पालन नहीं किया था जिससे गुस्साए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उक्त छात्र के साथ मारपीट कर दी इस बाबत दसवीं कक्षा के छात्र नवनीत कुमार ने बताया कि मैं आम दिनों की तरह शनिवार को भी विद्यालय गया था।   लेकिन पेंट गंदा होने के वजह से साफ करने के लिए घर पर छोड़ दिया था जबकि शर्ट मैं विद्यालय का ही ड्रेस में पहने हुए थे जब मैं विद्यालय में दाखिला हुआ तो विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार अरुण के द्वारा हमें यह कहकर मारपीट करने लगे कि तुम स्कूल ड्रेस में नहीं आए हो इसलिए तुम विद्यालय में नहीं दाखिला हो सकते हो इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी।   इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार अरुण ने बताया कि नवनीत कुमार ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहा था जिसके वजह से हमने उसे विद्यालय में दाखिला होने से रोका हमने उसके साथ कोई मारपीट नहीं किया है।  

कलेर थाने की पुलिस ने एक कार से 480 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

अरवल कलेर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन कलेर थाना परिसर में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार पर कलेर थानाध्यक्ष फुलचन्द्र यादव के नेतृत्व में सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर नंदनी होटल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के कम में एक सिल्वर रंग का मारुति सुजुकी कार निबंधन सं0-JH1055666 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पिछा कर सशस्त्र बल के सहयोग कलेर बाजार तिनमुहानी के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेम कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०-शिवदानी सिंह,सेक्टर 12 थाना-बारा, जिला-बोकारो झारखण्ड बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया।   उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया | तलाशी के क्रम में देखा गया तो गाड़ी के डिक्की के पीछे अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय। उक्त वाहन में 20 कार्टून में 480 बोतल में कुल 180 लीटर रॉयल स्टेग कम्पनी का विदेशी शराब बरामद किया गया।   साथ ही मारूति कार के चालक-प्रेम कुमार, उम्र-35 वर्ष, पे०-शिवदानी सिंह, सा०-सेक्टर 12 (ए), थाना-बारा, जिला-बोकारो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर वाना कांड सं0-162/2023, द धारा-30 (ए) बिहार गद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है|

करपी थाने की पुलिस नेे कुख्यात गौतम शर्मा को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। जिले के करपी थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी गौतम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है! गिरफ्तार अपराध गौतम शर्मा जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है इसके आतंक से लोग परेशान रहते थे लेकिन लोगों के दिलों में इतना खौफ पैदा कर दिया था की जुर्म होने के बावजूद भी इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करता था पुलिस भी इसे गिरफ्तार करने से कतराती थी ।   लेकिन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम और एसडीपीओ राजीव रंजन ने इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम के साथ शुक्रवार रात में छापेमारी का गौतम शर्मा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया कुख्यात अपराधी गौतम शर्मा की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली गौतम शर्मा पहले भी हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं और वह जमानत पर बाहर घूम रहा था ।   जेल के काल कोठरी से लौट के बाद भी जुर्म की दुनिया में अपनी दबदबा कायम रखना चाहता था मारपीट गाली गलौज और लोगों पर फायरिंग करना उसकी दिनचर्या बन गई थी।   इलाके के लोग इतने भयभीत रहते थे की कोई इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करता था पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि विजयदशमी के दिन रात्रि में कुख्यात गौतम शर्मा ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज मारपीट और हत्या की नियत से गोली चलाया था।

अरवल जिले में विभिन्न मामलों में 30 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कि बताया कि जिले 30 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार एवं इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के द्वारा कामयाबी यामाहा मोटरसाइकिल R15 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चंदन कुमार पिता योगेंद्र यादव ग्राम कोठियां थाना किंजर जिला अरवल के रहने वाले हैं एवं आकाश कुमार उर्फ छोटू यादव पिता जोगिंदर यादव ग्राम पनसुही थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना एवं जितेंद्र कुमार पिता अरुण यादव ग्राम नवादा थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना के रहने वाले हैं करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह के द्वारा आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौतम कुमार पिता राम सिंह ग्राम शिव नगर थाना करपी के रहने वाले हैं।   गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज तथा जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी गौतम कुमार अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है पूर्व में हत्या एवं हत्या के प्रयास का जैसे कांड कर चुके हैं दूसरी तरफ कुर्था एवं मानिकपुर पुलिस ने 11 अभ्युक्तों एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अरवल पुलिस लगातार अभियान चला रही है इसी के आलोक में एसपी मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन के निर्देश पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में अलग अलग गुरुवार रात्रि में कुर्था थानाक्षेत्र एवं मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कई गाँवों में छापेमारी की गयी,जिसमे कुर्था थाना द्वारा 4 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया।   वहीं मानिकपुर ओपी द्वारा एक इश्तेहार वारंटी,तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं तीन विभिन्न काण्डो में आरोप पत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी मानिकपुर मुसहरी निवासी विनोद यादव, मानिकपुर गांव निवासी राजू ठाकुर,राजीव राम,पिंजरावा गांव निवासी मोहम्मद समसुल उबैबुल्लाह,गोकुलपुर गांव निवासी रामाशीष यादव,चमंडी गांव निवासी गुड्डू कुमार,पोंदिल गांव निवासी बड़ेलाल ओझा शामिल हैं वहीं इश्तेहार वारंटी मानिकपुर गांव निवासी अवधेश दास। वहीं कांड के फरार अभ्युक्त मानिकपुर मुसहरी गांव निवासी आनन्द मांझी आजाद नगर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी,गोनकुरा गांव निवासी शिवकुमार साव की गिरफ्तारी शामिल हैं ।   छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक सह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पु०अ०नि० पवन कुमार,रिंकू कुमारी, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार,पु0अ0नि0 सह मानिकपुर ओ०पी० अध्यक्ष अनवर अली,पु०अ०नि० दीपक कुमार, महेश प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद सहित कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।

सड़क दुर्घटना में बीते दिन युवक की हुई थी मौत, दी गई श्रद्धांजलि

अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव के 21 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण कुमार उर्फ लकी के बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण,सहपाठी तथा शुभचिंतकों ने कैंडिल जलाकर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी।   इस कार्यक्रम का आयोजन सुधांशु कुमार ने किया। इस मौके पर कैंडिल सभा का संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव ने कहा कि मृतक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है वह लड़का बहुत संघर्षशील था और पढ़ने में बहुत तेज था उसके विचार से सभी साथी प्रभावित थे इसीलिए सैकड़ों की संख्या में युवा महिला एवं बुजुर्ग इस श्रदांजलि में उपस्थित हुए हैं।   इस मौके पर मखदुमपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह ने उक्त युवक के ब्याख्यान देते हुए रो पड़े और उक्त युवक के बारे में कहा कि जितनी प्रशंशा की जाए वह कम होगा मेरे पास शब्द नहीं है कितना अच्छा लड़का था उसके जाने से समाज को क्षति पहुँची है।   इस मौके पर कुर्था जन्माष्टमी समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश कुमार,कांग्रेस नेता हारून राशिद,सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उनके मित्र,गांव की पुरूष एवं महिलाएं तथा शुभचिंतक उपस्थित थे।

बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरण सीमा पर है – सत्येंद्र रंजन

अरवल । पटना ज़िला के ख़िरीमोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज निवासी सुबास पासवान को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन उनके घर पहुंचकर मृतक के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और हर स्तर से मदद का भरोसा दिलाया ।   उन्होंने कहा कि खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी सुबास पासवान को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है , इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा ।   उन्होंने इस हत्या कांड घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय , ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा पुनरावृत्ति करने की हिम्मत नहीं हो ।   जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , पुलिस से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।   उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं पचीस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाय ।   सांत्वना देनेवाले नेताओं में युवा प्रदेश महासचिव पप्पू राज , ज़िला महासचिव श्यामनंदन पासवान , आई0 टी0 सेल जिलाध्यक्ष लालबदन कुमार , नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार हंस राज पासवान , रविशंकर पासवान , अजय पासवान , सत्यम कुमार मुख्य रूप से शामिल है ।

अरवल में सड़क दुर्घटना में राजद नेता समेत तीन की मौत

अरवल। करपी थाना क्षेत्र के खजूरी पावर ग्रिड के निकट दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में बैरबीघा निवासी राजद के वरिष्ठ नेता 50 वर्षीय लाल बहादुर शास्त्री एवं इनका भतीजा 45 वर्षीय उदय यादव तथा भुआपुर गांव निवासी 18 वर्षीय नीरज बिंद की मौत हो गई।   राजद नेता अपने भतीजा के साथ बाइक से इमामगंज से करपी की ओर जा रहे थे। खजूरी पावर ग्रिड के निकट पहुंचते ही करपी की ओर से काफी तेजी से बाइक चलाते हुए नीरज बिंद ने सीधे टक्कर मार दी। यह अपने तीन दोस्तों के साथ काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था और सामने से आ रहे राजत नेता के बाइक में जोरदार ठोकर मार दी।   घटनास्थल पर ही भतीजा उदय यादव तथा नीरज बिंद की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी राजद नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी भेजा ।प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सा के क्रम में राजद नेता की मौत हो गई।   नीरज बिंद के साथ बैठे दो अन्य दोस्त भी जख्मी हो गए। जिसकी चिकित्सा की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदल गई।   मृतक राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। अन्तिम परीक्षण के बाद राजद नेता का शव एवं उनके भतीजा का शव बैरबीघा गांव पहुंचते ही परिजनों के रुदन क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।   बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ राजद नेता के आवास पर पहुंचे। गांव से शव यात्रा निकाली गई जिसमें जहानाबाद के राजद विधायक सूदय यादव भी शामिल हुए ।अनुवा पुनपुन नदी घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ,अरवल विधायक महानंद सिंह, राजद नेता कामता यादव, कांग्रेस जिला पार्षद रंजन यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

नदी में डूब कर जान देने आई वृद्धा को बचाया, पुलिस को सुपुर्द किया

अरवल। विजयदशमी के दिन सुबह किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास एक वृद्ध महिला पारिवारिक कलह से ऊपर जान देने की नीयत से नदी में एकाएक छलांग लगा दी नदी घाट के पास किंजर निवासी मोहम्मद छोटू साई पिता सुमेर साई बंसी के माध्यम से मछली मार रहा था उसकी नजर उक्त वृद्ध पर पड़ी तो वह नदी से उसे निकाला वृद्धा का सारा कपड़ा शौल भींग गया था ।   वृद्धा बोली की हमें आप लोग क्यों बचा रहे हैं मेरी पुतोहु खाना नहीं देती है गाली गलौज करती है इसलिए मैं मरना चाहती हूं इस वक्त अपने धान के खेत का मुआयना कर समाजसेवी सुशील सिंह आ रहे थे उन्हें छोटू साई ने सारा बात बताया तब समाजसेवी सह पत्रकार ने पहले 112 को डायल किया फोन नहीं लगा तो किंजर पुलिस थाना को फोन किया फिर थानेदार ने कहा कि थाने की गाड़ी छापेमारी में गई है आप लोग उक्त महिला को थाना पर पहुंचा दें।   फिर उक्त महिला को पत्रकार ने अपने बाइक पर बैठाकर किंजर थाना पहुंचकर पुलिस अभीरक्षा में सौंप दिया ।   उक्त महिला पारस विगहा थाना क्षेत्र के खजूरबन्ना ग्राम की रहने वाली है उसका उम्र लगभग 65 वर्ष है आए दिन इस तरह की घटना किंजर पुनपुन नदी पुल से पक्का सिटी घाट तक देखने को मिल रही है पन्द्रह बीस दिन पूर्व भी एक महिला पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी तो लोगों ने उसे डायल 112 पुलिस को सुपुर्द किया था।