अरवल कुर्था। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय कुर्था में एक छात्र को विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल ड्रेस के बगैर ही विद्यालय में दाखिला हो गया था जिसपर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आग बबूला हो गया शिक्षक को जमकर धुनाई कर दी।
यह मामला शनिवार की बताई जाती है जानकारी के अनुसार सचई मठिया गाब निवासी रामजीत दास के पुत्र नवनीत कुमार जो कुर्था इंटरस्टारिया उच्च विद्यालय में दसवीं का एग्जाम देने गया था लेकिन वह विद्यालय का ड्रेस कोड का पालन नहीं किया था जिससे गुस्साए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उक्त छात्र के साथ मारपीट कर दी इस बाबत दसवीं कक्षा के छात्र नवनीत कुमार ने बताया कि मैं आम दिनों की तरह शनिवार को भी विद्यालय गया था।
लेकिन पेंट गंदा होने के वजह से साफ करने के लिए घर पर छोड़ दिया था जबकि शर्ट मैं विद्यालय का ही ड्रेस में पहने हुए थे जब मैं विद्यालय में दाखिला हुआ तो विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार अरुण के द्वारा हमें यह कहकर मारपीट करने लगे कि तुम स्कूल ड्रेस में नहीं आए हो इसलिए तुम विद्यालय में नहीं दाखिला हो सकते हो इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार अरुण ने बताया कि नवनीत कुमार ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहा था जिसके वजह से हमने उसे विद्यालय में दाखिला होने से रोका हमने उसके साथ कोई मारपीट नहीं किया है।