Bakwas News

एक बार फिर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना आई सामने, मेला देखकर लौट रही लड़की के साथ बदमाश ने घटना को दिया अंजाम

बेगूसराय में एक बार फिर बदमाशों ने एक नाबालिक लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि एक नाबालिक लड़की के साथ दो लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है।   इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी ड्राइवर डब्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात लड़की गांव से ही काली पूजा देखकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चीकू कुमार ने लड़की को रोक कर सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।   वही दूसरा लड़का डब्लू कुमार ने टेंपो पर ले जाकर के घटना को अंजाम दिया है, हालांकि पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।   पुलिस ने पीड़िता और गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां दोनों का मेडिकल जांच कराया गया है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी डब्लू कुमार ने कहा है इससे पहले चार लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है और उसने पीड़िता को घर तक छोड़ा है। आरोपी अपने आप को मेला समिति का सदस्य भी बता रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।   इधर घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 14 नवंबर की शाम 5:00 बजे सनहा पुरवारी में एक नाबालिक लड़की के साथयौन अपराध की घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी विनय कुमार राय के नेतृत्व में साहेबपुर कमल थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ,बलिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पहुंच कर तहकीकात में जुट गई है।   वहीं पीड़िता के परिजनों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बीती रात सनहा परोड़ा के रहने वाले कार्तिक सिंह का पुत्र चीकू सिंह और नेपाली महाराज का पुत्र डब्लू कुमार द्वारा बहला फुसलाकर यौन अपराध की घटना को अंजाम दिया है।   उक्त मामले को लेकर के पोक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच कराया जा रहा है।   एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध चार्ज शीट एवं स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपी को स्पीडी ट्रायल चलाकर करी से करी सजा दिलवाई जाएगी। वहीं दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही।

मेहंदीया व कलेर थाना परिसर में जिले के द्वारा जब्त की गई 1600 लीटर देसी शराब एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया

कलेर। अरवल उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थाने के द्वारा जप्त की गई 16000 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारीएवं अंचल अधिकारी रूबी कुमारी के नेतृत्व में मेहंदिया एवं कलेर थाना में भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया।     मौके पर उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदिया थाना के द्वारा जप्त की गई 5553 लीटर विदेशी के अतिरिक्त 215 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। वही परासी थाना के द्वारा जप्त की गई 400 लीटर देसी शराब को भी जमींदोज किया गया है। इसी तरह कलेर पुलिस के द्वारा जत्त की गई 10357 लीटर विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया।   उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मध्य निषेध विभाग के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त 95 लीटर विदेशी शराब के साथ 546 लीटर देसी शराब को भी नष्टकिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुर्था, बंसी ,कलेर, करपी, किंजर, परासी,मानिकपुर ,शहर तेलपा, रामपुर चौरम थाना के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त की गई ।   देसी एवं विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है|उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस ईस्पेक्टर संजीत सिंह ,कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव,सब इंस्पेक्टर शमशेर आलम ,मेहंदिया थानाअध्यक्ष राहुल अभिषेक के अलावे जिले के सभी थाने के पुलिस कर्मी मौजूद थे। 

25 लीटर देसी शराब के साथ 6 शराब तस्कर को पुलिस किया गिरफ्तार, एक शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे महा समकालीन अभियान के तहत कुर्था पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ छ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।    वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारी पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी जो भी इस धंधे से जुड़े हैं हुए लोग अच्छे काम करें तभी परिवार खुशहाल हो सकता है उन्होंने शराब बेचने एवं शराब का सेवन करने से लोगों को मना किया एवं अच्छे जिंदगी जीने के लिए लोगों से अपील किया।   वहीं उन्होंने बताया कि कुर्था पुलिस ने छ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं लीटर शराब बरामद किया जिसमें शराब के मामले में फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के उपेंद्र मोदी पिता रामदास मांझी मुसहरी पेनाठी, जितेंद्र मांझी पिता चनारीक मांझी मुसाढ़ी, बढ़न मांझी पिता रामाश्रय मांझी मूसाढ़ी,कुर्था बाला के सुनील कुमार अवधेश चौधरी को किया गया गिरफ्तार वही एक जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।   थाना कांड संख्या 410/23और 411/23 मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत और उपेन्द्र मांझी अपराधिक इतिहास कुर्था थाना कांड संख्या 111/20 धारा के तहत 147/148/149/448/341/323/302/427/504/ भा0 द0 वि0 में आरोपित थे।

पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ चलाया अभियान

कुर्था,अरवल।  पुलिस द्वारा एएलटीएफ के सहयोग से मंगलवार को सुबह में थाना क्षेत्र के कुर्था डीह, कुर्था बालापर,मुसाढ़ी, चमंडी सहित आधा दर्जन गांवो में अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से करीब 25 लीटर देशी शराब बरामद की गई।   जिसमें कुर्था बालापर निवासी एक शराब कारोबारी जितेन्द्र मांझी उर्फ हनुमनवा को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुर्था बाला पर एवं कुर्था डीह में सर्च अभियान के दौरान दो पियक्कड़ अवधेश चौधरी,सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

घर से चोरी करने वाले तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार

चुटिया रोहतास । 21 अक्टूबर 2023 को हदन मेहता, पे०- डोमन मेहता, सा० – चुटिया, थाना-चुटिया, जिला-रोहतास के घर में चोरी कर लिया गाया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर चुटिया थाना में कांड दर्ज किया गया था। इसी क्रम रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी चुटिया थानान्तर्गत तिलोखर गॉव एवं चुटिया गाँव में छिपा हुआ है।   इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त टुन्नु चौधरी, पे० – प्रेमचन्द्र चौधरी, अनोज कुo मेहता, पे०-अखिलेश मेहता, दोनों सा०-तिलोखर, राजु कुमार, पे० – स्व0 कामेश्वर उरॉव सा० – चुटिया, सभी थाना-चुटिया, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

गाली गलौज एवं मारपीट कर घायल करने वाले दो प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

काराकाट/रोहतास । 04 जून 2023 को अभिषेक सिंह, पिता- स्व० लाल मुनी सिंह, ग्राम–कौपा, थाना-काराकाट, जिला-रोहतास को कुछ व्यक्तियों के द्वारा आपसी विवाद को लेकर गाली – ग्लौज / मार-पीट कर घायल कर दिया गया था। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं।   कांड में शामिल अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु काराकाट थानाध्यक्ष, एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों द्वारा छापेमारी किया जा रहा था, इसी दौरान रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गाँव में छिपा हुआ है। इस सूचना के सत्यापनएवं छापेमारी के दौरान प्राथमिकी अभियुक्त धर्मेन्द्र सिंह, पिता – नन्द सिंह, हीरालाल सिंह, पिता – रामलखी सिंह दोनों ग्राम- कौपा, थाना-कारामकाट, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है तथा काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

13.400 लीटर देसी शराब, दो मोटरसाइकिल सहित चार धंधेबाज गिरफ्तार!

दरिहट/रोहतास: दरिहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट बाजार से शेरपुर, अकोढ़ी गोला जाने वाले रास्ते से मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी करते हुए दरिहट थाना की पुलिस ने दरिहट ब्रह्म बाबा के मंदिर के पास से 13.400 लीटर ब्लू लाइन देसी मसालेदार शराब,बजाज प्लैटिना एवं होंडा एसपी मोटरसाइकिल सहित चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया ।   विशेष जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि हिमांशु कुमार पिता रामबली प्रसाद, चंदन कुमार पिता स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता स्वर्गीय मुखलाल साह तीनों ग्राम+थाना दरिहट, अरविंद कुमार पिता दिनेश सिंह, ग्राम शंकरपुर थाना अकोढ़ी गोला ,जिला रोहतास के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं दिन शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं जप्त मोटरसाइकिल के इंजन एवं चेसिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

एक वारंटी समेत दो गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कुर्था पुलिस पुलिस ने थानाक्षेत्र के चमंडी गांव से एक वारंटी एवं कुर्था बाला पर से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चमंडी गांव निवासी सन्नी कुमार के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था।   इसी आलोक में सूचना के आधार पर उसे घर से दबोच लिया गया वहीं कुर्था बाला पर निवासी रजनीश कुमार शराब के नशे में धुत होने के कारण उसे दबोच लिया गया जिसे कागजी कारवाई पूर्ण कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया।

00.560 लीटर देसी, विदेशी शराब सहित 6 धंधेबाज गिरफ्तार

दिनारा । दिनारा थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में दिनारा थाना के द्वारा 06 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।   वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज विरेन्द्र सिंह, पिता- रामराज सिंह, शशिकांत सिंह, पिता- महाराज सिंह, राम अवधेश सिंह, पिता- रामनाथ सिंह, तीनो ग्राम- खलसा खुर्द, मनोज कुमार, पिता- नन्दु सिंह, मनोज कुमार, पिता- तेज नारायण सिंह, दोनों ग्राम- पंडितपुरा, पाँचो थाना- दिनारा, जिला- रोहतास, ओमकार नाथ, पिता- सुदामा सिंह, ग्राम-सिखठी, थाना- धनसोई, जिला- बक्सर को लगभग – 00.560 ली० देशी/विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।

अरवल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कुल 16 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को दिया

अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये अरवल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल 16 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है।   इससे पूर्व में भी जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक कुल 182 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।बरामदगीः- 16 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 3,00,000 रू०