Bakwas News

मेनू Close
Close

मेहंदिया पुलिस ने 249 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

कलेर,अरवल।  दिनांक 28.12.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर श्री मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार श्री राजीव रंजन, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में पु०अ०नि० राहुल अभिषेक, धानाध्यक्ष मेहन्दिया थाना, पु०अ०नि० कमला यादव एवं मेहन्दिया थाना सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर मेहन्दिया थान गेट के सामने सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक उजला रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लग, जिसे पीछा कर थाना गेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-पुन्नू पटेल सा०-पताठी चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।   उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध   विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाया। उक्त वाहन पीछे डिक्की में BLACK TIGER WHISKY 26 पेटी 750 एम०एल० का प्रत्येक पेटी में 12 बोतल एवं डिक्की में खुला हुआ BLACK TIGER WHISKY 20 बोतल कुल-332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही पकड़ाये व्यक्ति सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में मेहन्दिया थाना कांड सं0-295/2023, दिनांक-28.12.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि0 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी :-   सूरज कुमार उम्र-28 वर्ष पे०-चुन्नू पटेल सा०-पताही चौक, थाना-सदर जिला-मुजफ्फरपुर   बरामदगी :-   1. BLACK TIGER WHISKY 332 बोतल में 249 लीटर अंग्रेजी   2. कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-BR06DA9352   3. एक VIVO कम्पनी का स्मार्ट फोन

पुलिस ने डकैती कांड का किया सफल उद्वेदन

अरवल । अरवल पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर डकैती के कांड का किया गया सफल उद्भेदन। चार अपराधियों शंभू कुमार, विनय मांझी,राहुल कुमार एवं नीतीश कुमार को किया गया गिरफ्तार | जानकारी के मुताबिक 26.12.2023 को ट्रक का चालक रमेश सिंह उम्र-37 वर्ष पिता-स्व० लक्ष्मण सिंह ग्राम-कोनी थाना-मुरार, जिला-बक्सर ट्रक पर बड़गाँव टेकारी से धान लोड कर रात्रि 09:30 बजे बक्सर के लिए प्रस्थान किया था।   उक्त ट्रक जब किंजर थानान्तर्गत बारह माईल अतौलह के बीच बड़ा पुल से करीब 100 गज आगे पहुँची थी तभी एक बोलेरो गाड़ी पर सवार 06 अज्ञात अपराधियों के द्वारा ट्रक को रोकवाकर ट्रक पर सवार चालक एवं सह-चालक को बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर धान लोडेड ट्रक को लेकर भाग गया था और चालक एवं सह चालक को बोलेरो से बीच रास्ते में उतार दिया था। तब चालक के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दिया गया।   करपी थाना डायल 112 की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक चालक एवं सह-चालक को थाना परिसर लाया गया था। उक्त घटना के संबंध में चालक रमेश सिंह के फर्द बयान के आधार पर किंजर थाना काण्ड संख्या 165/23 दिनांक-27.12.2023 धारा-394 भा०द०वि० दर्ज किया गया।   कांड दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078, लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित), के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके पास से सिल्वर रंग का बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं0-BR02R8078   लूटी गयी ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0-BR44GA1310 (धान राहित),चार स्मार्ट मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।छापेमारी टीम में पु०नि० धनंजय कुमार, किंजर थाना। पु०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कुर्था। पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष किंजर थाना। पु०अ०नि० जयकिशोर पासवान, प्रभारी प्रहार टीम, अरवल।   पु०अ०नि० सिन्टू कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, अरवल। तथाप्रहार टीम के सशस्त्र बल एवं किंजर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

कलेर पुलिस ने ट्रक पर लदे 559 कार्टून विदेशी शराब की बरामद,चालक गिरफ्तार

कलेर (अरवल )। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी कड़ी में सोमवार रात्रि को अरवल जिले के कलेर थाने के पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कि है |   अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर पुलिस निरीक्षक संजीत सिंह,थानाध्यक्ष फुलचन्द यादव एवं थाना के सशस्त्र बल के द्वारा कलेर थाना क्षेत्र के एन०एच० 139 पर नंदनी होटल के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के क्रम में एक दस चक्का अशोक लिलैण्ड ट्रक जिसका निबंधन सं0-RJ19GB 3240 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस बल के द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पीछा कर पुलिस ने कलेर बाजार तिनमुहानी के पास पकड़ लिया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम कालू राम, उम्र-39 वर्ष, पिता खेता राम, ग्राम-राजाबेरी, थाना-पचपहरा, जिला-बाड़मेड़ (राजस्थान) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय।   उक्त वाहन में 559 कार्टून में 14752 बोतल में कुल 4944.9 लीटर इम्पीरियल ब्लू कम्पनी का विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही ट्रक ड्राईवर कालू राम, उम्र-39 वर्ष पिता खेता राम, ग्राम०-राजाबेरी, थाना-पचपहरा, जिला-बाड़मेड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-177/2023, दिनांक-28.11.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है|

औरंगाबाद जहरकांड में अब तक दो लड़की की मौत, 4 सहेलियों ने एक साथ खाई थी सल्फास की गोली, जानिए पूरा मामला

औरंगाबाद । बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की चार सहेलियों ने एक साथ सलफास की गोली खा ली। इसके बारे में जैसे ही सबके परिजनों को पता चला तो हाहाकार मच गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद से सटे झारखंड के हरिहरगंज ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया।   इलाज के दौरान इनमें से गया में दो लड़की की मौत हो गई।दरअसल, इस मामले में एक युवती लक्की की मौत बीते रात ही हो गई। उसके बाद एक और लड़की नंदिनी कुमारी(20) ने सोमवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में दम तोड़ दिया। जबकि दो अन्य सहेलियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।   ये लोग अम्बा थाना क्षेत्र के संडा बाजार में रविवार को शाम करीब 5 बजे चार सहेलियों ने किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने के बाद एक साथ सल्फास(जहर) खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की थी।चारो युवतियों में दो सगी बहनें है।वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस अपनी भी कारण तक नही पहुंच पाई है। चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन भी अभी तक नहीं दे रहे है। पुलिस और परिजन दोनों ही कह रहे है कि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने के बाद ही चारों ने एक साथ जहर खाया है। चारो युवतियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है। चारों आपस में सहेली है।   औरंगाबाद सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि चार युवतियों द्वारा जहर खाने के मामले में अबतक दो की मौत दो की मौत हो गई है। मरने वालों में लक्की और नंदिनी शामिल है। अभी दो युवतियों का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।   आपको बताते चलें कि, अप्रैल 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटना-इसके पहले अप्रैल 2022 में भी औरंगाबाद के रफीगंज के कासमा थाना के चिरैला गांव से अजब प्रेम की गजब कहानी उजागर हुई थी। इस मामले में भी एक साथ 6 सहेलियों ने जहर खा लिया था। जहर खाने से 4 किशोरियों की मौत हो गई थी। उस वक्त कहा गया था कि प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया था, जिनमें चार की मौत हो गई थी।   इस मामले में प्यार और फिर इनकार की बात सामने आई थी। इस मामले में मृतकों में एक लड़की का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था। उसने अपनी सहेलियों के साथ अपने प्रेम का इजहार कर शादी की पेशकश की थी, लेकिन लड़का इनकार कर गया था। प्रेमी द्वारा इनकार के बाद जब सभी सहेलियां अपने गांव आई तो देखा कि वह लड़की, जो लड़के से प्रेम करती थी उसने विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सब ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया था। इसके बाद तीन सहेलियों की मौत हो गयी जबकि चौथी सहेली ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में दम तोड़ दिया था।

सत्तापक्ष नेता के खिलाफ माओवादियों ने पोस्टर चस्पा कर दी धमकी, कहा- परिवार सहित उड़ा दिए जाओगे

औरंगाबाद। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सत्ता पक्ष के नेता के घर के पास धमकी भरा पोस्टर फेंककर जान से मारने की धमकी दी गई है। पोस्टर के अनुसार यह धमकी नक्सली की है। इसको लेकर अब पुलिस की सरगर्मी तेज हो गई है।   माओवादियों ने सत्ता पक्ष के नेता को धमकी दी है। यह धमकी पोस्टर के माध्यम से दी गई है जिसमें धान काटने को लेकर मनाही की गयी है। कहा गया है कि तुम जिसका बटाई खेत जोतते हो, बुनते हो उसे बंद करो अगर तुम जरा भी चालाकी किया तो तेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा। मामला अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरब बिगहा गांव का है।   पोस्टरबाजी के संबंध में देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि बिगहा गांव निवासी युवा जदयू के देव प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ रूपेश चौधरी के घर पर लगे ट्रैक्टर पर पर्चा फेंका हुआ था। पर्चा पर मिले धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चे को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष का कहना है किसोमवार की सुबह धान नहीं काटे जाने को लेकर माओवादियों ने पर्चेंबाजी के माध्यम से उनके पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी है। यह पर्चा उनके घर के पास ट्रैक्टर पर फेंका हुआ मिला है। पर्चें में धान काटने को लेकर मनाही की गयी है। साथ ही ट्रैक्टर को फूंकने तथा घर को उड़ा देने की भी धमकी दी गई है।     देव थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद का यह भी कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला खेती-बटाईदारी के विवाद का प्रतीत होता है। जदयू नेता का अपने गोतिया परिवार के साथ पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। पीड़ित युवा जदयू के देव प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ रूपेश चौधरी ने बताया कि वह बटाई पर खेती करते हैं। दो साल पहले बटाई पर खेती नहीं करने को लेकर मारपीट हुई थी। इसके बाद पांच दिन पहले भी मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई। पर्चेंबाजी का मामला भी इसी विवाद से जुड़ा लगता है।   संभवतः इसी विवाद में माओवादियों के नाम से पर्चांबाजी की गई है। मामले में अभी जदयू नेता की ओर से आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर इसके आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नक्सलियों द्वारा पर्चांबाजी किए जाने के एंगल से भी मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है। हालांकि पर्चेंबाजी के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में हैं।

अरवल पुलिस के द्वारा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया

अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर जिले के सभी थाना में शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने कहा कि माणिकपुर ओपी अध्यक्षने रविवार को संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दाउदपुर स्थित शिवनाथ राम के मिट्टी के बना झोपड़ी में विदेशी शराब की बिक्री हो रही है।   प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु अवर पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद एवं मानिकपुर गोपी के सशस्त्र बलों के साथ शिवनाथ राम के मिट्टी से बना झोपड़ी के पास छापामारी किया गया जहां अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया शराब विक्रेता अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है वही पता चला कि दो व्यक्ति शराब का बिक्री कर रहे थे शराब छोड़कर भागने में सफल रहे जिसमें 750 मिली लीटर के 23 बोतल जिसका कुल मात्रा 17. 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया इस संबंध में स्थानीय चौकीदार के द्वारा फरार हुए व्यक्ति के पहचान कर ली गई है।   जिन पर कुर्था मानिकपुर थाना कांड संख्या 437/23 रविवार को धारा 30 ए बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम संशोधन 2018 के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।   साथ साथ यह भी कहा कि अरवल थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के द्वारा 11 लीटर महुआ से निर्मित शराब कर बेचने के क्रम में एक व्यक्ति अरबिंद कुमार का गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया l

मेहंदिया पुलिस ने 22 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर सहित दो शराबी को किया गिरफ्तार

पुलिस कप्तान मोहम्मद कासिम के दिशा निर्देश के अनुसार शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में मेहंदिया थाने की पुलिस ने 22 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर सहित दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है।   इस संबंध में मेहंदिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया हैं की मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक को गुप्त सूचना मिली थी की सोहसा सोन तटीय इलाके में शराब बनाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान दो तस्करों को 22 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे दो शराबी  को गिरफ्तार गया है|   गिरफ्तार शराबी खुशडिहारा गाँव निवासी पुना कुमार, इसमाईलपुर गाँव निवासी अशोक कुमार एवं सुरेंद्र पासवान पिता सुख वाली पासवान तथा नागेंद्र पासवान पिता देवलाल पासवान सोहसा गांव का रहने वाला है। मौके पर 5000 लीटर जावा महुआ को पुलिस द्वारा विनिष्ट कर दिया गया।   शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा। एवं इस तरह के बेहतर कार्य करने वाले मेहंदिया थाने की पुलिस को सम्मानित किया जाएगा

मारपीट के आरोपी को शराब के नशे में किया गया गिरफ्तार

करपी,अरवल । थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी एवम मारपीट के आरोपी शिधेश्वर राम को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने हो तीन दिन पूर्व गांव में ही मारपीट कर दिया था। जिसमे वह आरोपी था। शनिवार को जब पुलिस ने इस केस के अनुसंधान करने गांव में गई तो वह शराब के नशे में था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

मारपीट एवं गली गलौज मामले के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। कुर्था थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के एक अभ्युक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना की पुलिस ने गंगापुर गांव निवासी मोहम्मद असलम पिता जमाल शाह को गिरफ्तार किया जिसपर मारपीट गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज था जिसको गिरफ्तार कर लिया गया तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वर्दी में ही घूस लेते हुए हिसुआ के सब-इंस्पेक्टर को निगरानी विभाग के टीम ने किया गिरफ्तार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

हिसुआ नवादा । बिहार के नवादा में घूस लेते हुए एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। और अपने साथ लेकर चले गए हैं। बता दे कि पूरा मामला गुरुवार का है। जहां नवादा जिले के हिसुआ थाना के कुछ दूर पर ही निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ 21000 रुपया घूस लेते हुए सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।   बताया जाता है की निगरानी विभाग की टीम के द्वारा दरोगा के खिलाफ घूस लेने का मामला का आवेदन प्राप्त हुआ था और फिर आवेदन के आधार पर निगरानी विभाग के द्वारा इस पूरे मामला की जांच की गई। और जांच में या सत्य पाया गया कि दरोगा के द्वारा कम पर ना नाम पर पैसा की मांग किया है। इसके बाद निगरानी विभाग के टीम ने गुरुवार को पैसा लेते हुए वर्दी में ही रंगे हाथ दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।