Bakwas News

अलग-अलग थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट, कई जख्मी

अरवल। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से 6 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जिसमें पुतुल देवी अजीत शर्मा माधव शर्मा साहित अन्य लोग शामिल है बताया जाता है कि गांव में वाल काटने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें वार्ड सदस्य रामोद शर्मा पर मारपीट का आरोप लगा है‌।   दूसरी ओर रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती गांव में मारपीट के मामले में चमेली देवी के बयान पर सुनीता कुमारी नीतू कुमारी अक्षय रंजन पर केस दर्ज कराया गया है, वहीं बंसी थाना क्षेत्र के सोनभद्र मठिया गांव में साग काटने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई जिसमें हनी कुमारी के बयान पर प्रियंका कुमारी पंकज कुमार गुड्डू कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। इन सभी मामलों में स्थानीय थाने में केस दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।

गांजा लदे ट्रक को अरवल पुलिस ने सहार पुल के पास से किया बरामद, ट्रक ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

अरवल। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल सहार पुल के समीप से गंजा से भरा ट्रक को बरामद किया है इस पर सवार ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जैसे ही सहार पुल के समीप ट्रक को रोककर जांच की गई जिसमें 19 पैकेट गांजा बरामद किया गया है इस गांजे की कीमत लगभग 1.25 करोड़ बताया जा रहा है ट्रक पटना की ओर से भोजपुर जिले में प्रवेश करने से पूर्व महुआबाग टीओपी पुलिस की मदद से गिरफ्त में ले लिया इस मामले में दोनों ही गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद बिहार के कई जिलों में गांजा की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है।   बारामद ट्रक को नगर थाने की कैंपस में लाकर गांजे का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में वजन कराया गया प्रत्येक पैकेट में लगभग 30 किलो गांजा भरा हुआ था ट्रक को निबंधन संख्या के आधार पर परिवहन विभाग से भी जांच कर रही है पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में ट्रक के चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनहता का निवासी हरीभजन यादव खलासी साधपुर साहेबपुरकमाल का बताया है तथा नशे की सरगना को भी डीएसपी के नेतृत्व में उसकी तलाश की जा रही है उन्होंने पूछताछ के क्रम में बताया कि पटना के रास्ते उसे भोजपुर के में नशे की बड़ी खेप को शहर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में पहुंचना था इस सम्बंध में अरवल थाने एंडिपीएस एक्ट दर्ज केस दर्ज किया गया है। इसके पास से 19पैकेट गांजा, दो स्मार्टफोन बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। जप्त गांजे को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा।

उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान कई अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया इस दौरान उत्पाद थाना अरवल में चार अभीयोग पांच सनहा दर्ज किया गया शराब सेवन के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार बेचने वाले के विरोध कार्रवाई के साथ-साथ काफी मात्रा में देसी शराब जप्त किया गया है वही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।   उत्पाद अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 5175 किलोग्राम जावा महुआ के साथ तीन भट्टी को जप्त किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 22 के तहत कार्रवाई की जा रही है में निरीक्षक मध्य निषेध सुनील कुमार अवर निरीक्षक मध्य निषेध राजित कुमारी धर्मेंद्र कुमार इरशाद अंसारी सहायक और निरीक्षक मध्य निषेध विवेक कुमार अजीत कुमार सिंह सरोज सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

मछली मारने को लेकर हुए दो गुटों में विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल

अरवल । परासी थाना क्षेत्र के कामता आहर पर मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परासी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सियाराम चौधरी, भूषण चौधरी, लवकुश चौधरी के साथ अन्य लोगों ने मिलकर मत्स्य विभाग से टेंडर के द्वारा आहर नीलामी पर लिया गया था। काफी दिनों से इन लोगों के द्वारा आहर की देखभाल किया जा रहा था।   आहर में पानी कम हुआ तो उनके द्वारा मछली मारने का कार्य शुरू किया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष से सूरज नाथ महतो, उमेश चंद्रवंशी, भगलु चौधरी सहित आधा दर्जन लोग वहां पहुंचकर मछली मारने का विरोध करने लगे उन्होंने कहा कि हम सब पार्टी के आदमी है। यह आहर पार्टी के कब्जा में है, यहां मछली मत मारो। तू तू मैं मैं के साथ बाद विवाद बढता गया और दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार कर दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल अरवल में किया जा रहा है।

मारपीट मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कैथालोदीपुर गांव निवासी अनेश चौधरी पिता उपेन्द्र चौधरी ने कुर्था थाने में आवेदन देकर मखदुमपुर गांव के पांच लोगों पर मारपीट करने एवं मोबाईल तोड़ देने का प्राथमिकी दर्ज कराई है मिली जानकारी के अनुसार दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि रविवार को सुबह समय करीब 7:30 बजे मैं तथा मेरे ही गाँव के गणेश कुमार पिता सकलदेव विन्द दोनो आदमी अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर एटीम से पैसा निकालने के लिए कुर्था बजार आ रहे थे।   उसी बीच जैसे ही लक्ष्मी ईट भट्ठा से थोड़ा सा आगे पूल के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से उपस्थीत चंन्दन यादव पिता बराहील यादव, प्रिस यादव पिता अजय यादव, अमित यादव पिता गनेशी यादव, चन्दन यादव पिता जीरखन यादव, दिपु मिस्त्री पिता दिलीप मिस्त्री सभी ग्राम मखदुमपुर थाना कुर्था जिला अरवल ने मिलकर हम दोनो को रुकवाया और बोला कि अपना मोबाइल दो मुझे बात करना है, जब हम लोग अपना मोवाईल देने से इनकार किये तो इतने में सभी सक्ति हम दोनो को गाली गलौज करने लगे जब हमलोग गाली देने से मना किये तो चन्दन कुमार एवं प्रिंस कुमार कमर से बेल्ट निकालकर हम दोनो को अंधाधुंध मारने लगा।   जिससे मेरे साथी गणेश कुमार को सर पर लगा जिससे उसका सर फूट गया और खून बहने लगा मुझे भी अंगुली पर चोट लगा जिले अंगुली कट कर खून बहने लगा। इसके बाद सभी लोग मिलकर फैट मुक्का से हम दोनों को मारपीट किया तथा गणेश कुमार का मोबाईल पैकेट से निकाल कर पटककर फोड़ दिया एवं पैकेट में 4500 सौ० रुपया जो चंदन यादव ले लिया हालांकि आवाज सुनकर अलग बलग के लोग आने लगे तो सभी लोग भाग गया।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुर्था थाने में मखदुमपुर गांव के पाँच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़ासीन से बीस बोरे मध्यान भोजन चावल की चोरी

करपी,अरवल । शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खडासीन से चोरों ने 20 बोडा चावल की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस वक्त मिली जब ग्रामीण शौच के लिए विद्यालय की ओर जा रहे थे। नजर पडते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के शिक्षक को दिया तथा शिक्षक ने इसकी जानकारी दूरभाष पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शर्मा को दिया। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि भंडार कमरे का ताला को तोड़कर चोरों ने 20 बोड़ा चावल गायब कर दिया है।   इस भंडार में कुल 26 बोड़ा चावल था। लेकिन चावल का अन्य बोडा खुला हुआ था तथा क्षतिग्रस्त था। जिसे चोर नहीं ले जा सके थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय पहुंचने के बाद जब आसपास के क्षेत्र में खोजबीन किया गया तो पांच बोड़ा चावल पुवाल के नीचे छुपा कर रखा हुआ था।इसे विद्यालय में पुनः वापस लाया गया। इस प्रकार कुल 15 बोरा चावल को चोरों ने चुराने में सफलता प्राप्त की। चोरी गए चावल की कीमत 21000 रुपए है।   प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कमरे में जब पंखा इत्यादि सामग्री लगाई गई थी तो उस समय भी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था ।एक बार फिर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, तथा तीसरी बार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।   प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।  

अरवल पुलिस एवं उत्पाद पुलिस की संयुक्त अभियान में देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार 

अरवल। सदर थाने की पुलिस एवं मद्यनिषेध विभाग, अरवल के द्वारा एक देशी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार के रात्रि मद्यनिषेध विभाग अरवल के अवर निरीक्षक मो० इरशाद अंसारी द्वारा अपने दल बल के साथ फखरपुर सूर्यमंदिर तीन मुहानी के पास पक्की सड़क पर शराब जांच अभियान चलाया जा रहा था।   जांच के क्रम में समय करीब 11.30 बजे एक मोटरसाईकिल रजि० नं०-BR 01FP 1656 जिस पर सवार दो व्यक्ति अरवल से फखरपुर होते हुए खिड़ीमोड़ की ओर जा रहे थे। उक्त मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्तियों को जब शराब जांच हेतु रोका गया तो पुलिस की वर्दी देख दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे तभी दल बल द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया एवं भागने का कारण पूछा गया, परन्तु दोनों व्यक्तियों द्वारा भागने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।   उक्त दोनों व्यक्तियों का जब विधिवत तलाशी लिया गया तब आगे बैठे व्यक्ति मुकेश कुमार, पिता -जगाली यादव, ग्राम-तारणपुर, थाना-खिड़ीमोड़, जिला-पटना के रहने वाला बताया जाता है| जो कमर के पास एक देशी कट्टटा रखा था। वहीं दूसरे ब्यक्ति अभिषेक कुमार, पिता -अखिलेश यादव, ग्राम तारणपुर, थाना-खिड़ीमोड़, जिला-पटना को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी सूचना तत्काल अरवल थाना को दिया गया। अरवल थाना के पदाधिकारी पु०अ०नि० उमेश कुमार एवं पु०अ०नि० शशिकांत झा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को विधिवत तलाशी ली  तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा एवं दो एन्ड्रॉयड मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।   इस संबंध में अरवल थाना काण्ड संख्या-05/24, दिनांक 07.01.2024, धारा-25 (1-बी)ए आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। प्रेस कॉम्फ्रेन्स में एसडीपीओ राजीव रंजन एवं सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी मौजूद थे।

बिहार के कांटी गिरोह का सरगना बेंगलुरू से गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी वहां कर रहा था प्राइवेट जॉब

बिहार के औरंगाबाद और अरवल जिले के आतंक को पुलिस ने बेंगलुरू से दबोचा है। 25 हजार के इनामी गुप्तेश्वर उर्फ बूढ़ा पासवान बिहार के कांटी गिरोह का सरगना है जो पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए बेंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि वो बिहार का मोस्ट वांटेट क्रिमिनल है। गुप्तेश्वर पासवान का नाम टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।   उस पर अरवल और औरंगाबाद जिले में 8 मामले दर्ज है जिसमें वो वांछित था। औरंगाबाद की ओबरा थाना पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने दी है। उन्होंने बताया कि क्राइम करने के बाद गुप्तेश्वर उर्फ बूढा पासवान बिहार से भागकर बेंगलूरू चला गया था वहां वह प्राइवेट जॉब करने लगा। इस बात की किसी को कानों कान भनक तक नहीं थी कि यह एक अपराधी है।   कंपनी वालों को भी यह बात मालूम नहीं थी। उसके खिलाफ अरवल के मेहंदिया,औरंगाबाद के ओबरा, दाउदनगर और झारखंड के हरिहरगंज थाने में केस दर्ज हैं। ओबरा में लूट की घटना के बाद जांच टीम का गठन किया गया था। पुलिस लूटकांड मामले की जांच कर रही थी तभी गुप्त सूचना के आधार पर टीम बेंगलुरू गई और वहां से उसे दबोचा। उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई मामले दर्ज है। बूढा पासवान ट्रक व अन्य वाहनों को निशाना बनाता था और लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। बूढा पासवान उर्फ गुप्तेश्वर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।   पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के 3 सदस्य दिनेश पासवान, गुड्डू राजवंशी और सुरेश राजवंशी को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। अब बूढा पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बेंगलूरू से उसे बिहार लाया जा रहा है यहां उससे पूछताछ की जाएगी और उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

खुद को गोली मारने वाले दारोगा की इलाज के दौरान मौत, 4 दिनों से जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे रश्मि रंजन

पटना। अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारने वाले दारोगा रश्मि रंजन की इलाज के दौरान पटना के IGIMS में मौत हो गयी। पिछले चार दिनों से वे जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। रविवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी और दोनों जुड़वा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।   बता दें कि सिविल कोर्ट में तैनात दारोगा रश्मि रंजन कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। 3 जनवरी को उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। वे औरंगाबाद के रहने वाले थे। जो हवाई अड्डा थाना इलाके में किराये के मकान में पत्नी और जुड़वा बेटों के साथ रहते थे। दारोगा की मौत के बाद पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।   रश्मि रंजन 2009 बैच के दारोगा थे। वे पटना सिविल कोर्ट में स्पीडी ट्रायल में तैनात थे। पिछले कुछ दिनों से वे काफी डिप्रेशन में थे। मिली जानकारी के अनुसार गांव में उनका नाम किसी केस में दे दिया गया था। जिसके बाद से वे काफी परेशान रह रहे थे। 3 जनवरी को पटना स्थित आवास पर उन्होंने खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां स्थिति नाजुक होता देख डॉक्टरों ने आईजीआईएमएस में रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

कोचिंग में पढ़ाने वाले बिहार के सरकारी शिक्षक होंगे बर्खास्त, केके पाठक ने जिलों से मांगी जानकारी

पटना। बिहार के वैसे सरकारी शिक्षक जो प्राइवेट कोचिंग संस्थानों में बच्चों को पढ़ाने जाते हैं सचेत हो जाएं। केके पाठक ने जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है जो निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने जाते हैं। शिक्षक अगर बाज नहीं आते हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है।   दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने सरकारी शिक्षकों को निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने जाने से मना किया था लेकिन इससे बाज नहीं आ रहे थे। एसीएस पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने जा रही है। शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी तक सभी जिलों के डीएम से कोचिंग में पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।   कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बारे में गलत जानकारी देने वाले हेडमास्टर और अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन होगा। कोचिंग संस्थानों को भी यह शपथ पत्र देना है कि उनके यहां कोई भी सरकारी शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं।   जिला से लेकर प्रखंड स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी हेडमास्टर को यह सुनिश्चत करने को कहा गया है कि कोई भी शिक्षक कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने नहीं जाए।