अलग-अलग थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट, कई जख्मी
अरवल। सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से 6 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। जिसमें पुतुल देवी अजीत शर्मा माधव शर्मा साहित अन्य लोग शामिल है बताया जाता है कि गांव में वाल काटने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें वार्ड सदस्य रामोद शर्मा पर मारपीट का आरोप लगा है। दूसरी ओर रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती गांव में मारपीट के मामले में चमेली देवी के बयान पर सुनीता कुमारी नीतू कुमारी अक्षय रंजन पर केस दर्ज कराया गया है, वहीं बंसी थाना क्षेत्र के सोनभद्र मठिया गांव में साग काटने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई जिसमें हनी कुमारी के बयान पर प्रियंका कुमारी पंकज कुमार गुड्डू कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। इन सभी मामलों में स्थानीय थाने में केस दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।