करपी,अरवल । शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खडासीन से चोरों ने 20 बोडा चावल की चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस वक्त मिली जब ग्रामीण शौच के लिए विद्यालय की ओर जा रहे थे। नजर पडते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के शिक्षक को दिया तथा शिक्षक ने इसकी जानकारी दूरभाष पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद शर्मा को दिया। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि भंडार कमरे का ताला को तोड़कर चोरों ने 20 बोड़ा चावल गायब कर दिया है।
इस भंडार में कुल 26 बोड़ा चावल था। लेकिन चावल का अन्य बोडा खुला हुआ था तथा क्षतिग्रस्त था। जिसे चोर नहीं ले जा सके थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय पहुंचने के बाद जब आसपास के क्षेत्र में खोजबीन किया गया तो पांच बोड़ा चावल पुवाल के नीचे छुपा कर रखा हुआ था।इसे विद्यालय में पुनः वापस लाया गया। इस प्रकार कुल 15 बोरा चावल को चोरों ने चुराने में सफलता प्राप्त की। चोरी गए चावल की कीमत 21000 रुपए है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय के कमरे में जब पंखा इत्यादि सामग्री लगाई गई थी तो उस समय भी चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था ।एक बार फिर विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, तथा तीसरी बार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
प्रधानाध्यापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।