Bakwas News

मेनू Close
Close

प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया गोदभराई का कार्यक्रम 

बिक्रमगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सोमवार को गोदभराई का रस्म विधि विधान के साथ पूरा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि प्रत्येक महीने में 7 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का गोदभराई आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा किया जाता है। गोदभराई के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं केंद्र पर उपस्थित अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य व जच्चा बच्चा के स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दिया जाता है।

 

इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ शशि कुमारी के द्वारा नगर परिषद के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 16 एवं 110 पर निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के उपरांत अपनी उपस्थिति में सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया गया। गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों तथा केंद्र पर उपस्थित स्थानीय लोगों को हरी साग-सब्जी एवं पोषण युक्त आहार लेने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े व पोषक क्षेत्र के अन्य स्थानीय लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा लागू किए गए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आग्रह किया गया। मौके पर उक्त केंद्र की सेविका सहायिका व स्थानीय पोषक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment