अरवल । उत्पाद विभाग द्वारा जिले क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया इस दौरान उत्पाद थाना अरवल में चार अभीयोग पांच सनहा दर्ज किया गया शराब सेवन के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार बेचने वाले के विरोध कार्रवाई के साथ-साथ काफी मात्रा में देसी शराब जप्त किया गया है वही एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि 5175 किलोग्राम जावा महुआ के साथ तीन भट्टी को जप्त किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं 22 के तहत कार्रवाई की जा रही है में निरीक्षक मध्य निषेध सुनील कुमार अवर निरीक्षक मध्य निषेध राजित कुमारी धर्मेंद्र कुमार इरशाद अंसारी सहायक और निरीक्षक मध्य निषेध विवेक कुमार अजीत कुमार सिंह सरोज सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।