कलेर। अरवल उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थाने के द्वारा जप्त की गई 16000 लीटर देशी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया। मौके पर नोडल पदाधिकारीएवं अंचल अधिकारी रूबी कुमारी के नेतृत्व में मेहंदिया एवं कलेर थाना में भारी मात्रा में शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया।
मौके पर उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि मेहंदिया थाना के द्वारा जप्त की गई 5553 लीटर विदेशी के अतिरिक्त 215 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। वही परासी थाना के द्वारा जप्त की गई 400 लीटर देसी शराब को भी जमींदोज किया गया है। इसी तरह कलेर पुलिस के द्वारा जत्त की गई 10357 लीटर विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मध्य निषेध विभाग के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त 95 लीटर विदेशी शराब के साथ 546 लीटर देसी शराब को भी नष्टकिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुर्था, बंसी ,कलेर, करपी, किंजर, परासी,मानिकपुर ,शहर तेलपा, रामपुर चौरम थाना के द्वारा निम्नलिखित कांडो में जप्त की गई ।
देसी एवं विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है|उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस ईस्पेक्टर संजीत सिंह ,कलेर थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव,सब इंस्पेक्टर शमशेर आलम ,मेहंदिया थानाअध्यक्ष राहुल अभिषेक के अलावे जिले के सभी थाने के पुलिस कर्मी मौजूद थे।