अरवल । भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल विधानमंडल के दोनों सदनों में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मंत्री लेसी सिंह और दर्जनों महिला सदस्यों की मौजूदगी में प्रजनन दर की चर्चा करते हुए अभद्र और अश्लील वक्तव्य दिया उससे न सिर्फ महिला सदस्यों को शर्मशार कर दिया बल्कि नारी शक्ति का अपमान किया है।
दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले जब विधानसभा में जातीय गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान अश्लील टिप्पणी की तो लोगों ने समझा कि नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई थी।
लेकिन कुछ ही समय बाद जब विधान परिषद में उससे भी आगे बढ़कर अश्लील वक्तवय देना शुरू कर दिया तो भाजपा की एकमात्र महिला सदस्य नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर निकल गई. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री लेसी सिंह शर्म से सिर झुकाए बैठी रही।
दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां व्यक्ति को यह ज्ञान ही नहीं रहता हैं कि कौन सी बात कब और कहां बोलनी चाहिए. महा गठबंधन नेताओं को मुख्यमंत्री का इलाज कराने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि बिहार को जग हंसाई से बचाया जा सके।