दिनारा । दिनारा थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के क्रम में दिनारा थाना के द्वारा 06 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज विरेन्द्र सिंह, पिता- रामराज सिंह, शशिकांत सिंह, पिता- महाराज सिंह, राम अवधेश सिंह, पिता- रामनाथ सिंह, तीनो ग्राम- खलसा खुर्द, मनोज कुमार, पिता- नन्दु सिंह, मनोज कुमार, पिता- तेज नारायण सिंह, दोनों ग्राम- पंडितपुरा, पाँचो थाना- दिनारा, जिला- रोहतास, ओमकार नाथ, पिता- सुदामा सिंह, ग्राम-सिखठी, थाना- धनसोई, जिला- बक्सर को लगभग – 00.560 ली० देशी/विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।