कुर्था,अरवल। पुलिस द्वारा एएलटीएफ के सहयोग से मंगलवार को सुबह में थाना क्षेत्र के कुर्था डीह, कुर्था बालापर,मुसाढ़ी, चमंडी सहित आधा दर्जन गांवो में अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों से करीब 25 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
जिसमें कुर्था बालापर निवासी एक शराब कारोबारी जितेन्द्र मांझी उर्फ हनुमनवा को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। कुर्था बाला पर एवं कुर्था डीह में सर्च अभियान के दौरान दो पियक्कड़ अवधेश चौधरी,सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।