अरवल । जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा ईवीएम गोदाम में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त स्थल पर समुचित लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा इवीएम गोदाम में मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रखने हेतु निदेश दिया गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल पर कार्यरत कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में मानव बल उपलब्ध कराने हेतु भी निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आधारभूत संरचना के विषय में भी उप निर्वाचन पदाधिकारी से पृच्छा की गई एवं निदेशित किया गया कि एफएलसी का कार्य विभागीय एस ओ पी के अनुसार कराएँ।