Bakwas News

नेक्सोन इलेक्ट्रिक की नई मॉडल की लॉन्चिंग

अरवल। टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलरशिप मगध मोटर्स में न्यू नेक्सोन की लॉन्चिग की गई। न्यू नेक्सोन पहली बार अपने सेगमेट में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आई है। जिसमें वेलकम एंड गुडबाय फंक्शन, बीआई एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक्स फैक्टर एलइडी रेललैंप, 360 सराउंड प्यू सिस्टम, ब्लाइंड ब्यू मॉनिटर, न्यू डेकोरेटिव अलामव्हील, हिडेन रिभर वाइपर प्रणाली के बेहतर फीचर्स से लैस न्यू नेक्लोन की शुरुआती कीमत 8.09 लाख है यह सात रंगो में उपलब्ध है ।

 

साथ ही न्यू नेक्सोन इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया गया नेक्सोन इलेक्ट्रिक में पहली बारह व्हीकल से व्हील चार्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है। जो एक बार चार्ज होने पर 465 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है, इस दौरान ब्रांच मैनेजर रंजय कुमार, अखल जिला के सभी बैंकों के प्रबंधक और डी पी एम शाहिद स्थानीय राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग एवं कंपनी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment