अरवल । किंजर थाना क्षेत्र के नगला ग्राम निवासी मोहम्मद फारुख अंसारी उम्र 46 वर्ष पिता मोहम्मद मुस्ताक अहमद की मौत उच्च क्षमता वाली विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हो गई घटना शुक्रवार को 10:30 बजे सुबह की है।
मृतक अपने गांव स्थित एक मकान के निर्माण में राजमिस्त्री का काम कर रहा था मकान के छत का सेंटरिंग का काम चल रहा था जहां सेंटरिंग हो रहा था वहां काफी नजदीक से उच्च क्षमता वाली विद्युत प्रवाहित नंगा तार गुजर रहा था भूल बस संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई परिजन उसे लेकर किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं सबसे छोटा बच्चा मात्र तीन वर्ष का है मृतक अपने परिवार वाले का एकमात्र सहारा था बच्चे बच्ची एवं वेवा पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
घटना की सूचना पाकर ग्राम कचहरी सरपंच प्रतिनिधि रामदेव कुमार मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे सूचना पाकर किंजर पुलिस अस्पताल पहुंच चुकी थी शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया।