Bakwas News

साइबर फ्रॉड ने बैंक खाते से 66000 हजार रुपए उड़ाए

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम निवासी युवक हर्ष राज पिता स्वर्गीय प्रमोद कुमार के बैंक अकाउंट से केवाईसी की जानकारी मांग कर लगभग 66000 रूपये की निकासी कर ली इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 : 20 बजे में मोबाइल पर कॉल आया।

 

जिसमें बताया गया कि आपका केवाईसी की जांच हो रही है कृपया हमारे प्रश्नों का उत्तर दें युवक ने उसके झांसे में आ गया और बैंक अधिकारी का फोन समझ कर सब कुछ बता दिया।

 

फिर बारी-बारी से तीन बार 66357 रुपए की निकासी यूनियन बैंक शाखा मोतेपुर के खाता संख्या 456802120021694 से कर ली गई इसके साथ ही उक्त साइबर फ्रॉड ने जैसे ही मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आने लगा वैसे ही किसी तकनीक से मेरे मोबाइल की भी हैक कर दिया।

 

मोबाइल पूरी तरह डेड हो गया आधा घंटा बाद मोबाइल चालू हुआ इस मामले में पीड़ित बुधवार को साइबर थाना अरवल में आवेदन देने वाला है उसके पहले अपने बैंक शाखा में जाकर डिटेल्स निकालना चाहता है

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment