Bakwas News

मेनू Close
Close

चोरी के बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

कैमूर जिले की दुर्गावती पुलिस ने ग्राम धरहरा के पास काली मंदिर स्थित त्रिमुहानी पर एक व्यक्ति को बाइक आते हुए देखा। बाइक को देखकर पुलिस ने रोका और जब बाइक का कागजात मांगा तो युवक के पास बाइक का कोई कागजात नहीं था।

 

जहां से पुलिस ने युवक के साथ बाइक को लेकर दुर्गावती थाने आई। जब बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच किया तो पाया कि बाइक चोरी की है।

 

इसके खिलाफ गाजीपुर जिला के नगसर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। बाइक गाजीपुर जिला के नगसर थाना के ग्राम अवती के बालकिशुन सिंह पिता सर्वजीत सिंह जो चोरी चली गई थी जिस मामले में गाजीपुर के नगसर थाने में प्राथमिक की दर्ज थी।

 

जांच में चोरी की बाइक साबित हो जाने के बाद बाइक के साथ पकड़े गए युवक जितेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय वकील राम ग्राम चेहरिया को पुलिस ने हिरासत में ले जेल भेज दिया।

Karndani Tiwari
Author: Karndani Tiwari

Leave a Comment