अरवल। बिजली कि करंट से एक युवक कि मृत्यु हो गयी. वह सदर प्रखंड नगर थाना क्षेत्र के बीकू बिगहा गांव का निवासी था. डब्लू कुमार उम्र 17 वर्ष पिता अनिल यादव को बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर के पास ट्रैक्टर पर लोहे के पाइप लाद रहा था. उसी क्रम में पाइप ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया और जोरदार झटका के साथ बेहोश होकर जमीन पर गिर गया.
परिजनों ने स्थानीय लोगो के साथ आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई. और रोदन कन्द्रान शुरू हो गया. बाद में नगर थाना ने शव को अंत्य परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया .