टिकारी: एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक रविवार को शहर स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमे पंचमुखी शिक्षा, मानदेय का भुगतान, शैक्षिक विकास, बच्चों की उपस्थिति आदि पर चर्चा किया गया। साथ ही आचार्यों को आगामी गंगा दशहरा के अवसर पर अपने अपने घरों में विशेष पूजा अर्चना करने की बात कही गयी।
बैठक में संच के सभी 25 केंद्रों पर जून माह में प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण, महाभारत और संत रविदास पर आधारित सीरियल दिखाए जाने की तैयारी पर चर्चा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, रथ प्रमुख जितेंद्र कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख संजय कुमार, प्रमुख महेश कुमार सहित आचार्य में प्रभा कुमारी, सरिता कुमारी, सरोज कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंटू कुमार सहित सभी आचार्य व आचार्या उपस्थित रहे।