Bakwas News

मुखिया प्रतिनिधि के सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

करपी (अरवल)। देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर की कहावत बनकर खड़ी है। बताते चलें कि करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत के प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार नहीं बल्कि कम ही उम्र में दो बार मुखिया रह कर प्रतिनिधित्व बहुत ही सुचारू रूप से चलाया एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में जिले के मुखिया का एक समस्या लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष जिले के कई मुखिया गण विवेकानंद यादव, मुंद्रिका सिंह, राजदेव पासवान मिले एवं जनप्रतिनिधियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को ज्ञापन सौंपा।  

ग्यारह वारंटी गिरफ्तार

करपी(अरवल )। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के आदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत किंजर पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार वारंटीओं में अशोक कुमार अभय राम दोनों आजाद नगर एवं हजारी मांझी ग्राम किंजर शामिल है।   थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्त के विरुद्ध अरवल न्यायालय से वारंट निर्गत था l वही करपी थाना से चार वारंटी, दो शराबी एवं एक 307 में अभियुक्त को जेल भेजा गया है। वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर ने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों को किसी भी हालत में पुलिस नहीं छोड़ेगा l जो कि शहर तेलपा ओपी मे पदस्थापित प्रभार पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा नन बेलेबल केस में एक आरोपी को भी जेल भेजा l

बिजली करंट के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत

अरवल। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव के पास बिजली के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मौत के सूचना मिलते ही तेलपा थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी प्रकार की जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र पासवान के 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी अपने घर से खेलने के लिए जा रही थी तब बिजली के चाइनीज तार मछली पालन करने के लिए पोखर पर बिजली का तार गया हुआ था लटका हुआ तार जिसके संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया।    तेलपा थाना के पुलिस ने शव को शहर तेलपा थाना लाकर उसे सदर हॉस्पिटल अरवल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपा l

मेहंदीया पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब के खेप की बरामद

मेहंदीया थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 वालिदाद के समीप से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप की बरामद| जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि वालिदाद के रास्ते से शराब का भारी मात्रा में खेप ले जाया जा रहा था जिसके उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे हालांकि पुलिस के आने के पहले ही ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा|   तत्पश्चात गाड़ी जत्त कर थाना परिसर लाई गई तो गाड़ी के ऊपरी हिस्से में शराब माफियाओं के द्वारा भूसी की बोरी लोड की गई थी ताकि पता ना चल पाए पुलिस ने शराब मंसूबे पर पानी फेरते हुए ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है|   संवाद प्रेषण तक शराब की गिनती की जा रही है इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को दिया गया है और एसपी आगे की करवाई करने में जुट गए हैं|

संपत्ति बंटवारे के विवाद में युवक को गोली मार मौत के नींद सुलाया

बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 30 वर्षीय पप्पू पांडेय जयपुर निवासी सत्य नारायण पांडेय के पुत्र थे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे। पेट के भाग में गोली के जख्म का निशान पाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या करने का आरोप अपने ही आर्मी से रिटायर्ड चाचा समेत अन्य पर है। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के मूल में संपत्ति बंटवारे को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्ष आपस में पट्टीदार है। बंटवारे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अपने ही आर्मी से रिटायर्ड चाचा समेत अन्य पर गोली मारे जाने का आरोप है। जांच चल रही है।

रेलवे स्टेशन बेंगलुरु में प्लास्टिक के ड्रम से महिला का शव बरामद, मचा कोहराम

कर्नाटक के बेंडालुरू जिले के बैयप्पनहल्ली में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (एसएमवीटी) में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव एक प्लास्टिक के ड्रम के अंदर मिला। मृतक महिला की उम्र करीब 31-35 साल है। पुलिस ने बताया कि शव को तीन लोग ऑटो रिक्शा से वहां लाए थे। पुलिस द्वारा ड्रम ले जाने और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ने वाले तीन लोगों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। रेलवे एसपी सौम्यलता ने घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ड्रम ले जा रहे लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। रेलवे एसपी सौम्यलता ने कहा कि मृतक महिला की उम्र 32-35 साल के बीच थी। उसकी पहचान होनी बाकी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह कहने से इनकार कर दिया कि तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं।  

गांधीनगर के श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां

पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।’ मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, ‘हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का निधन, पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

सामूहिक दुष्कर्म के बाद विधवा अधेड़ महिला के सिर काट तन से किया अलग, आरोपी फरार

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थम नहीं रहे हैं। सिंध प्रांत में एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक 42 वर्षीय भील महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने पीड़िता की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान दया भील के रूप में हुई है।  जानकारी के मुताबिक, कुछ दरिंदों ने पहले दया को अपनी हवस का शिकार बनाया। बाद में वहशियों ने सिर तन से अलग कर दिया और स्तन भी काट दिए। महिला की लाश को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लाश को ठिकाने लगाने से पहले उसके सिर की खाल भी उधेड़ दी थी। इस वारदात के बाद सिंध की सांसद कृष्णा कुमारी ने पीड़िता के घर पहुंचीं। सांसद ने कहा कि विधवा दया की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। दरिंदों ने पूरे सिर का मांस नोच डाला था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सिंध के संघर जिले के सिंझोरे की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सिंध के संघर जिले के सिंझोरे की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।